फिल्म 'उड़ता पंजाब' देखने के बाद 'बादल' पर बरसे केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिल्म उड़ता पंजाब देखने के बाद अपनी राय ट्विटर पर शेयर की।
नई दिल्ली। विरोध और सियासत के बाद आखिरकार उड़ता पंजाब ने सिनेमा हॉल में दस्तक दे ही दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फिल्म को देखा और अपनी राय ट्विटर पर शेयर की। केजरीवाल ने फिल्म की तारीफ की लेकिन साथ ही पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर भी निशाना साधा।
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि उड़ता पंजाब एक बहुत ही ताकतवर फिल्म है और बादल परिवार को भी इसे देखना चाहिए। वहीं फिल्म के सेंसर करने को लेकर विवादों में फंसे पहलाज निहलानी ने कहा है कि 'जिस तरह से फिल्म को रिलीज़ किया गया है, वह कमाल है। निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटरों को मेरी शुभकामनाएं।'
Watched Udta Punjab. Movie shows politicians running drug rackets, drugs distributed freely during elections. Punjab situation quite bad
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2016
2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा था कि सेंसर बोर्ड प्रमुख ने पंजाब में ड्रग्स के हालातों को दिखाती इस फिल्म को लेकर इसलिए आपत्ति जताई थी क्योंकि इससे राज्य सरकार की काफी फजीहत होती दिख रही थी।
PM पर बरसे केजरीवाल, बोले- 'मोदी जी मुझे पीटे लो, जनता को बख्श दो'
89 कट लगाने की मांग
गौरतलब है कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर आधारित इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 89 कट लगाने की मांग की थी। लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने फिल्म की रिलीज़ को रोकने से जुड़ी याचिका को खारिज करते हुए इसके आगे बढ़ने के रास्ते खोल दिए। इसके अलावा फिल्म रिलीज के दो दिन पहले ऑनलाइन लीक भी हो गई थी।
जानिए, कैसे सियासी महाभारत में BJP के रचे चक्रव्यूरह में उलझ गई 'आप' और कांग्रेस
फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने कॉपीराइट चोरी का केस दर्ज करवाया है और आरोप लगाया है कि सेंसर बोर्ड को दिखाने के लिए जो कॉपी दी गई थी, वही टोरेंट जैसी कई साइट पर उपलब्ध हो गई है। हालांकि पहलाज निहलानी ने साफ किया है कि इस लीक से उनका कोई लेना देना नहीं है।