VIDEO में देखें कैलाश खेर और बाबा रामदेव की योग जुगलबंदी
योगगुरू बाबा रामदेव की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले आज दिल्ली में राजपथ पर योग दिवस का रिहर्सल किया जा रहा है।
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से दो दिन पहले राजपथ पर बाबा रामदेव की अगुवाई में रिहर्सल किया जा रहा है। रिहर्सल के दौरान बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के गाने योगगुरु रामदेव ने योग किया।
#WATCH: Baba Ramdev performs yoga as Kailash Kher sings at a yoga camp in Rajpath (Delhi)https://t.co/zjWlsrDm76
— ANI (@ANI_news) June 19, 2016
रिहर्सल के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने सवा सौ करोड़ लोगों के साथ-साथ योग का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। राजपथ पर बाबा ने कहा कि मैं सुबह ही दुबई से आया हूं। वहां पर चालीस हजार लोगों ने योग किया, जो वहां के इतिहास में पहली बार हुआ है।
बाबा ने बताया कि 'मैंने दुबई के लोगों से कहा कि आप ओम की जगह आमीन भी बोल सकते हैं, लेकिन लोगों ने ओम बोलना स्वीकार किया। सूर्य नमस्कार करने के लिए मैंने एक मुसलमान लड़के को बुलाया और सबसे कहा कि अगर ये करने से ये लड़का मुसलमान से हिंदू बन जाये तो कोई न करना। सूर्य नमस्कार के बाद वो लड़का मुसलमान ही बना रहा तो योग करने से किसी का धर्म नहीं बदलता। मुसलमान मुसलमान ही रहता है और हिंदू भी हिंदू ही रहता है। बाबा ने कहा कि योग किसी धर्म विशेष का नहीं है। इसे सभी धर्म के लोग कर सकते हैं।'
तस्वीर : राजपथ पर योग करते हुए बाबा रामदेव
राजपथ पर योगगुरु रामदेव के साथ बालकृष्ण भी मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी पहुंचे। इस रिहर्सल में करीब 3500 लोगों ने हिस्सा लिया।
योग दिवस के रिहर्सल का कार्यक्रम शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक चलेगा। बाबा रामदेव ने राजपथ पहुंचने के बाद अमर जवान ज्योति पर श्रृद्धांजलि दी।
बाबा रामदेव के साथ दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी और गायक कैलाश खैर भी नजर आए। योग दिवस के रिहर्सल के लिए दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
Delhi: Baba Ramdev holds yoga camp at Rajpath, Delhi. Meenakshi Lekhi, Babul Supriyo, Manoj Tiwari also present pic.twitter.com/WzMUWjNHbX
— ANI (@ANI_news) June 19, 2016