ऑड-इवन फॉर्मूलेे पर दिल्ली सरकार ने जारी किया प्रीप्रेशन प्लान
शुक्रवार से दिल्ली में लागू होने जा रहे ऑड-ईवन फॉर्मूले से पहले ऑड-ईवन प्रीप्रेशन प्लान भी जारी कर दिया गया है जिसमें यातायात पुलिस, दूसरे सरकारी विभागों और दिल्ली मेट्रो के क्रियाकलापों का विस्तृत विवरण दिया गया है।
नई दिल्ली। 15 अप्रेल से राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन योजना का दूसरा चरण लागू होने जा रहा है। इस योजना की तैयारियों को लेकर आज अंतिम समीक्षा बैठक भी हुई। जिसमें परिवहन मंत्री गोपाल राय समेत उच्च अधिकारी मौजूद थे। इस योजना पर जानकारी देते हुए गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस योजना को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है।
अरविंद केजरीवाल के ऑड-ईवन को शीला दीक्षित ने बताया नौटंकी
ऑड-ईवेन प्रीप्रेशन प्लान जारी
शुक्रवार से दिल्ली में लागू होने जा रहे ऑड-ईवन फॉर्मूले से पहले ऑड-ईवन प्रीप्रेशन प्लान भी जारी कर दिया गया है जिसमें यातायात पुलिस, दूसरे सरकारी विभागों और दिल्ली मेट्रो के क्रियाकलापों का विस्तृत विवरण दिया गया है।
इंफोर्समेंट टीमेंपरिवहन विभाग ने कुल 588 लोगों की एक बड़ी इंफोर्समेंट टीम बनाई है। जिन्हें पूरी दिल्ली में तैनात किया जाएगा। पूरी दिल्ली को जोन में बाटा है। हर जोन में 10 लोगों की एक टीम तैनात की जाएगी। इसके साथ ही 20 लोगों का एक स्पेशल टास्क फोर्स टीम बनाई गई है। जो इमरजेंसी स्थिति में काम करेगी।
राहत या आफतः दिल्ली में अब हर महीने लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला!
पूछो कार ऐप
गोपाल राय ने बताया कि काफी लोग पूछो कार ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं और इस योजना के दौरान पूछो कार ऐप से काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। इसके अलावा पूछो ड्राइवर ऐप और पूछो ऑटो-टैक्सी ऐप से भी लोगों को काफी सुविधा मिल सकती है। इस ऐप के जरिए लोगों कार पूलिंग के जरिए भी अपने तय स्थान तक पहुंच सकते हैं।
सीएनजी स्टीकर योजना के दौरान भी मिलेंगे
सीएनजी स्टीकर योजना के दौरान भी मिलेंगे, जो लोग अब तक अपनी गाड़ी के लिए सीएनजी स्टीकर नहीं ले सके हैं, वो योजना के दौरान भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स से सीएनजी स्टीकर ले सकते हैं। वहीं प्रदूषण को मांपने के लिए 21 प्वाइंट्स बनाए गए हैं जहां से वातावरण का हिसाब रखा जाएगा। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।