गोयल बोले तोड़ूगा ऑड-इवन, केजरीवाल ने कहा लोगों को उकसा रही BJP
भाजपा ने दिल्ली में लागू ऑड-इवन नियम का विरोध किया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने तो सोमवार को ऑड-इवन को तोड़कर दो हजार रुपये का चालान कटवाने का एलान कर दिया है।
नई दिल्ली। ऑड-इवन का दूसरा चरण शुक्रवार से लागू हो गया है लेकिन भाजपा ने इस योजना का विरोध किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि बिना तैयारी के आम आदमी पार्टी की सरकार अपने प्रचार के लिए इस योजना को लागू कर रही है जिससे दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ गई है। रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित है। दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने तो सोमवार को ऑड-इवन को तोड़कर दो हजार रुपये का चालान कटवाने का एलान कर दिया है।
ऑड-इवन फॉर्मूला: सर माफ करना जहीर खान और सौरभ तिवारी को देखना है
गोयल ने कहा उनका विरोध इस बात से है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस योजना को अपने प्रचार का साधन बना लिया है। यह योजना केवल नारेबाजी, बयानबाजी और प्रचारबाजी बन कर रह गई है। जब केजरीवाल यह कहते है कि जनवरी में ऑड-इवन सफल हुआ है तो सरकार इसे हमेशा के लिए एक बार में ही क्यों लागू नहीं कर देती।
ऑड-इवन समाप्त होने के बाद दिल्ली वालों को लग सकता है झटका...पढ़ें खबर
गोयल ने कहा यदि सरकार प्रदूषण की समस्या दूर करने को लेकर गंभीर होती तो प्रदूषण फैलने के अन्य कारणों को दूर करने के लिए पिछले एक साल में कुछ काम करती। सड़कों की धूल मिट्टी, कोयले की राख, कूड़ा-करकट जलाने, भवन निर्माण के कारण प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण आदि रोकने केलिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ज्यादा समय तक जनता की आंखों में धूल नहीं झोक सकती अगर उसने प्रदूषण और ट्रैफिक जाम के समाधान के लिए स्थायी रूप से ठोस कदम नही उठाए तो लोग विरोध करने को मजबूर हो जाएंगे।
ऑड-इवन पर सियासत शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-इवन नियम को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है कि पिछली बार जनवरी में भी भाजपा ने इस फॉर्मूले को फेल करने की कोशिश की थी। केजरीवाल ने भाजपा नेता विजय गोयल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो समोवार को ऑड-इवन नियम तोड़कर 2000 रुपए का चालान कटवाएंगे।
BJP appeals ppl to break odd-even. BJP auto union calls strike.BJP wants odd- even to fail.But Del will fail BJP(1/2 pic.twitter.com/IghmuqjU4f
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2016