केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे सांसद महेश गिरी, बोले- माफी मांगें CM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या का आरोप लगाए जाने से नाराज भाजपा नेता महेश गिरी केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या का आरोपों के बाद भाजपा सांसद महेश गिरी केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। सांसद को अपना समर्थन देने के लिए भाजपा नेता सुब्रमणियम स्वामी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हमेशा अपने प्रतिद्ंद्वियों पर आधारहीन आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार काम नहीं करने पर केजरीवाल सरकार बर्खास्त भी हो सकती है। महेश गिरी को उन पर लगे आरोप साबित करने के लिए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी।
AAP नेता का मोदी के MP पर हमला 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'
भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने जो आरोप लगाए हैं यदि वो उसे साबित नहीं कर सकते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आज सुबह उन्होंने कहा कि जब तक केजरीवाल घर से बाहर आकर उनसे माफी नहीं मांगते तब तक मैं यहां से नहीं उठूंगा।
महेश गिरी ने कहा यदि मैं आरोपी हूं तो पुलिस मुझे गिरफ्तार करे, मैं कहीं भागा नहीं हूं। केजरीवाल मुंह छुपा रहे हैं। केजरीवाल जब तक माफी नहींं मांगेंगे या आरोप साबित नहीं करेंगे तब तक अनशन खत्म नहीं करूंगा।
महेश गिरी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिखा है कि यदि वे दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करे पुलिस।
केजरीवाल के घर के बाहर महेश गिरी के साथ उनके समर्थक भी मौजूद हैं।
भाजपा सांसद महेश गिरी ने सीएम केजरीवाल से माफी की मांग करते कहा कि जब तक सीएम माफी नहीं मांगेंगे तब धरना जारी रहेगा और वो अनशन करेंगे।
NDMC के अधिकारी एमएम खान को मिलेगा शहीद का दर्जा
गौरतलब है कि एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या को लेकर सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखा। केजरीवाल ने भाजपा सांसद महेश गिरी व एनडीएमसी उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर पर खान की हत्या की साजिश मेंं शामिल होने का आरोप लगाया था।
एमएम खान की हत्या के आरोपी रमेश कक्कड़ का 'द कनॉट' होटल हुआ सील
पुलिस ने केजरीवाल के आरोपोंं को खारिज करते हुए कहा कि खान की हत्या की साजिश मेंं इन लोगोंं का कोई रोल नहींं है। साजिश रचने व हत्या करने मेंं जिन सात लोगोंं के नामोंं का पता चला था, पुलिस ने उन्हेंं 24 घंटे के अंदर दबोच कर केस की गुत्थी सुलझा ली थी।
MM खान की हत्या में शामिल हैं NDMC के अधिकारी: केजरीवाल
बता दें कि 16 मई की रात एमएम खान जब कार से जामिया स्थित अपने घर जा रहे थे तभी घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाशोंं ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच मेंं पता चला था कि द कनॉट होटल के मालिक ने अपने निजी पीएसओ के जरिए शूटरोंं का इंतजाम कर खान की हत्या कराई थी।