केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार गिरफ्तार, सिसोदिया बोले- केंद्र की घटिया हरकत
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार व अन्य 4 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। सोमवार को दिल्ली सरकार को जोरदार झटका लगा है। सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार व अन्य 4 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कुमार के अलावा जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम तरुण शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश गुप्ता, अशोक कुमार हैं।
CBI arrests Principal secretary to Delhi Chief Minister, Rajendra Kumar and 4 others in a corruption case
— ANI (@ANI_news) July 4, 2016
राजेंद्र कुमार पर सीबीआई ने पहले ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। उनके व्यक्तिगत ईमेल आईडी से पांच ऑडियो क्लिप बरामद हुई थी, इसमें कथित सौदों को लेकर बातचीत होने का शक था, जिनकी जांच भी की गई थी। रजेंद्र कुमार सहित अन्य आरोपियों को कल सीबीआई पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश करेगी।
All 5 accused including Rajendra Kumar will be produced in Delhi's Patiala House court tomorrow
— ANI (@ANI_news) July 4, 2016
मनोज तिवारी के सियासी सुर-ताल, गाना गाकर बताया CM केजरीवाल का हाल
अधिकारी के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों के दौरान दिल्ली सरकार के विभागों से ठेके दिलाने में एक खास कंपनी को लाभ पहुंचाया। एक निजी कंपनी को 2007 से 2009 के दौरान पांच ठेकों में कथित तौर पर 9.5 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के आरोप में राजेंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) और भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Allegations related to bribery and abuse of position against them, further probe underway: CBI Spokesperson,RK Gaur pic.twitter.com/uyj6ls7iV8
— ANI (@ANI_news) July 4, 2016
केंद्र सरकार पर भड़के सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसेदिया ने राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी को केंद्र की घटिया हरकत बताते हुए कहा कि कुमार के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है और यह दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है। सिसोदिय ने कहा कि राजेंद्र कुमार को फंसाया गया है। उनके खिलाफ सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं हैं। सिसोदिया ने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी के कहने पर सीबीआई ने कुमार को गिरफ्तार किया है।
Central Govt has now stooped very low by doing this. This is all a conspiracy: Manish Sisodia, Delhi Deputy CM pic.twitter.com/qaXsaqw5WW
— ANI (@ANI_news) July 4, 2016हिंदू सेना ने इस सांसद को बताया देशद्रोही, घर के बाहर चस्पा किया पोस्टर
सीबीआई ने बरामद की थी लाखों की नकदी
यहां यह भी बता दें कि सीबीआई ने इस केस के सिलसिले में दिल्ली और यूपी में 14 जगहों पर छापामारी करके राजेंद्र कुमार के घर से 2.4 लाख रुपये बरामद किया था। वहीं, सह-आरोपी टीसीआईएल के जनरल मैनेजर जी.के. नंदा के पास से भी 10.5 लाख रुपये बरामद किए गए थे।