मोदी के मंत्री ने दी केजरी को नसीहत, 'ड्रामा नहीं जनता के लिए काम करो'
पुलिस ने हिरासत में लिए आप विधायकों को कुछ देर पहले छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, सुबह बिना इजाजत पीएम निवास की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे।
नई दिल्ली (जेएनएन)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के 52 विधायकों के साथ पीएम निवास के बाहर सरेंडर करने को भाजपा ने ड्रामा करार दिया है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजुजु ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने आप को सेवा के लिए बहुमत दिया है, न कि ड्रामा के लिए।
दिल्ली पुलिस ने आप विधायकों को छोड़ावहीं, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा था कि मोदी जी आपकी हमसे दुश्मनी है। हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको। हम सब आपके सामने सरेंडर करने आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 7आरसीआर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके मद्देनजर रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन बंद किया गया।
प्रधान का आरोप, मनीष सिसोदिया ने दी देख लेने की धमकी फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उप मुख्यमंत्री ने उन्हें देख लेने की धमकी दी और उन्होंने कारोबारियों को धमकाया। मंडी के प्रधान सुरेंद्र गोस्वामी ने तो मनीष सिसोदिया से अपनी जान को खतरा बताया। फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।गुजरात में विस चुनाव लड़ेगी AAP, टॉप लीडरशिप ने लिया फैसला!मोदी जी! आपकी हमसे दुश्मनी है, हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको। हम सब आपके समक्ष सरेंडर करने आ रहे हैं। https://t.co/Fp7mDi4y7V
— Manish Sisodia (@msisodia) June 26, 2016
वहीं, इस मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा 'मोदीजी हमें जेल में डाल दीजिए, जनता को सजा मत दीजिए।' इसी के साथ कपिल ने ट्वीट में शेर 'ये दीवाने कहां चले, जेल चले भई जेल चले।' भी लिखा है।
वहीं, डीसीपी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शिकायत मिली है। अभी आरोपों की जांच चल रही है। उन्होंने साफ किया कि अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
यह है पूरा मामला आरोपों के मुताबिक, मंडी के प्रधान सुरेंद्र गोस्वामी का कहना है कि उन्हें पता चला कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री दौरे पर हैं। इस दौरान मंडी के आढ़तियों ने उन्हें समस्याओं की जानकारी दी। मंडी प्रधान का आरोप है कि दौरे के दौरान मनीष सिसोदिया गुस्स हो गए। वहीं, कल मनीष सिसोदिया ने इस पर ट्वीट कर कहा था, 'आज मैं गाजीपुर मंडी में सरप्राइज़ इंस्पेक्शन के लिए गया तो वहां अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी।'Complaint filed against Manish Sisodia yesterday. Manish will go to 7, RCR today to surrender himself before PM pic.twitter.com/M6hbzksWDO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 26, 2016
केजरीवाल के मंत्री का PM मोदी पर हमला, देश को तोड़ने वाले योगी कैसे?आज मैं गाजीपुर मंडी में सरप्राइज़ इंस्पेक्शन के लिए गया तो वहां अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी।
— Manish Sisodia (@msisodia) June 25, 2016
मनीष सिसोदिया ने आढ़तियों के फोटो खींचने के लिए कहा। साथ ही सब के लाइसेंस रद्द करने की धमकी भी दी। मंडी प्रधान का आरोप है कि जाते-जाते सिसोदिया ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी।