कांग्रेस के निशाने पर 'आप', माकन ने मांगा विधायकों का इस्तीफा, चुनाव की मांग
दिल्ली में सियासी पारा गरम है। आम आदमी पार्टी पर विरोधियों ने आरोपों की बौछार शुरू कर दी है। अब कांग्रेस ने भी 'आप' पर सियासी हमला किया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। संसदीय सचिव के मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है।कांग्रेस ने 21 विधानसभा क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली की 21 विधानसभा सीटों पर जल्द चुनाव कराए जाने की भी मांग की।
आप विधायक दें इस्तीफा
अजय माकन ने आप के 21 विधायकों से इस्तीफे और इन सीटों पर चुनाव की मांग की। माकन ने कहा विधायकों की सैलेरी 3 लाख रुपये और फिर संसदीय सचिव बनाकर लाभ का पद, यह कैसी सरकार है, क्या यह आम आदमी की सरकार है।
कांग्रेस की वापसी चाहती है जनता
अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के लोग परेशान हैं। यहां की मौजूदा सरकार फेल हो चुकी है और जनता फिर से कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है।
मोदी के मंत्री ने दी केजरी को नसीहत, 'ड्रामा नहीं जनता के लिए काम करो'
दिल्ली में सियासी ड्रामा
दिल्ली में जारी सियासी हलचल पर बोलते हुए अजय माकन ने कहा कि यह ड्रामे की पार्टी है, दिल्ली में ऐसा ड्रामा कभी नहीं हुआ।
मोहनिया की गिरफ्तारी पर भड़की 'आप', कहा- आपातकाल जैसे हालात
सीएम को जनता की चिंता नहीं
अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जनता की कोई चिंता नहीं है और वो सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचते हैं। माकन ने कहा कि केजरीवाल नहीं चाहते कि दिल्ली की जनता का फायदा हो।
विधेयक लौटाने पर केजरीवाल ने किया तंज-' दिल्ली की हार को भुला दें PM साहब'
माकन ने ली चुटकी
अजय माकन ने सीएम कोजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल जी चाहते हैं उन्हें ज्यादा पावर कैसे मिले? उन्हें दिल्ली पुलिस कैसे मिले? उनकी हर लड़ाई सिर्फ पावर और एम्बिशन की है, न कि जनता के फायदे की।
...तो क्या इस बार अपने ही जाल में फंसे केजरीवाल, फेल हुआ सियासी फॉर्मूला?
अरविंद केजरीवाल से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें