AAP मंत्री का खुलासा - 'ODD-EVEN को फेल करना चाहती है BJP'
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस बार ऑड-इवन को विफल करने की साजिश की जा रही है। इस बार ऐसी परिस्थितियां बनाई जा रही हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस बार ऑड-इवन को विफल करने की साजिश की जा रही है। जनवरी के पहले पखवाड़े में जब इसे लागू किया गया था, यह काफी सफल रहा था। इस बार शुरू से एक के बाद एक जो परिस्थितियां बनाई जा रही हैं, लगता है मानो इसे सुनियोजित तरीके से विफल करने की कोशिश की जा रही हो।
केजरीवाल की MLA अलका को कोर्ट में बतौर आरोपी पेश होने का आदेश
ऑड-इवन लागू होने के एक दिन बाद ऑटो-टैक्सी वालों ने हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया। उनकी मांगें जब मानी गईं तब हड़ताल वापस लेने को तैयार हुए। सरकार ने जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है जो तीन दिनों में रिपोर्ट देगी। जिसका नेतृत्व दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के सचिव कुलानंद जोशी करेंगे।
मंत्री के भ्रष्टाचार पर घिरी केजरीवाल सरकार, HC ने मांगा जवाब
दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान गोपाल राय ने कहा कि गत 15 व 16 अप्रैल को सड़कों पर डीटीसी की बसें उतरीं, तब यात्रियों का दबाव नहीं होने के बावजूद दोनों दिन 250-300 बसों के ब्रेकडाउन होने की शिकायतें मिलीं।
इस बाबत बसों के रखरखाव करने वाली कंपनियों से बात हुई तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। डीटीसी बस के कुछ ड्राइवर बस निर्माता कंपनियों के रखरखाव करने वाले कर्मचारियों से साठगांठ कर ठीक बसों को ब्रेकडाउन के लिए 10-10 हजार रुपये तक मांग रहे थे।
इस बातचीत की रिकॉर्डिग भी उनके पास है जिसकी जांच की जा रही है। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीटीसी कर्मचारियों की मिलीभगत का पर्दाफाश होने के बाद अचानक बसों के ब्रेकडाउन की संख्या आधी हो गई।