विदेशी युवती के साथ 'छक्का' ने भी किया था दुष्कर्म, 'गंजा' था मास्टरमाइंड
दिल्ली की एक अदालत ने 2014 में डेनमार्क की महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है।
नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने डेनमार्क की महिला से 2014 में हुए गैंगरेप और लूट मामले में फैसला सुनाते हुए आज पांच लोगों को दोषी करार दिया है। इसके साथ ही अदालत ने इस मामले में 9 जून को सजा पर दलीलें सुनने का आदेश दिया है।
#Flash Danish woman gangrape case: 5 accused persons held guilty by the Tis Hazari court.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
अर्जुन, राजू उर्फ छक्का, मोहम्मद राजा, महेंद्र उर्फ गंजा, राजू उर्फ बज्जी व श्यामलाल पर जनवरी 2014 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब चाकू के बल पर डेनमार्क की एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था। पीड़िता उस दिन आरोपियों से पहाड़गंज इलाके में स्थित अपने होटल का रास्ता पूछने के लिए रुकी थी।
साढ़े तीन साल की बच्ची ने मां को बताई पड़ोसी की घिनौनी करतूत, मामला दर्ज
आरोपी श्यामलाल की फरवरी में तिहाड़ जेल में मौत हो गई, जिसके बाद उसके खिलाफ सुनवाई को रद्द कर दी गई। मामले के तीन नाबालिग आरोपियों की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़िता को डिविजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब के करीब एक निर्जन स्थान पर ले गए। वहां उसका सामान छीना और उसके साथ दुष्कर्म किया।
शर्मनाक: 'तुम बच्चियों के साथ रुको, मैं लड़कों के साथ रुक जाती हूं'