केजरीवाल की लकी कार की कहानी, चोरी होने पर सामने आए कई अहम राज
यह कार अरविंद केजरीवाल की नहीं थी, बल्कि उन्हें यह कार उनके एक प्रशंसक कुंदन शर्मा ने आम आदमी पार्टी को डोनेट की थी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुर्खियों में रहने वाली 'मशहूर' और लकी ब्लू वैगनआर कार बृहस्पतिवार को चोरी हो गई। हैरानी की बात यह है कि कार दिल्ली सचिवालय के सामने खड़ी थी, वहीं से चोरी हो गई। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इस कार को आम आदमी कार कहते थे।
जानकारी मिली है कि यह कार अरविंद केजरीवाल की नहीं थी, बल्कि उन्हें यह कार उनके एक प्रशंसक कुंदन शर्मा ने आम आदमी पार्टी को डोनेट की थी। दरअसल, अन्ना के आंदोलन के पक्ष में वह सोशल मीडिया पर लिखते थे। इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) से जुड़े कुंदन शर्मा AAP कार्यकर्ता होने के साथ ही लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की कार चोरी, मंत्रालय के आदेश पर इस खतरनाक बाजार में पहुंची पुलिस
मूलरूप से कुंदन का घर दिल्ली के द्वारका में है और यह गाड़ी पत्नी श्रद्धा शर्मा के नाम पर थी। कुंदन ने अरविंद केजरीवाल को ईमेल करके अपनी कार दान करने की इरादा जताया था। 3 जनवरी 2013 को कुंदन गाड़ी दान कर दी। फिलहाल ‘DL 9CG-9769 कार का मालिकाना हक आम आदमी पार्टी के पास है।
वहीं, बताया जा रहा है कि यह वैगन आर कुछ साल पहले तक अरविंद केजरीवाल की पहचान का हिस्सा थी, वो जहां भी जाते थे, इसी कार का इस्तेमाल करते थे। हालांकि फिलहाल ये कार आम आदमी पार्टी की युवा नेता वंदना के पास थी।
फिलहाल यह कार पार्टी वर्कर वंदना ही इस्तेमाल करती थीं। वहीं, अप्रैल 2015 में आप की नीतियों से खफा होकर कुंदन ने वैगन आर वापस करने की मांग की थी। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था और कार केजरीवाल के पास ही थी।