नेशनल हेराल्ड मामले मेंं कांग्रेस नेता की याचिका पर स्वामी ने जताई आपत्ति
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की याचिका पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाई कोर्ट में आपत्ति जताई है।
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की याचिका पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाई कोर्ट में आपत्ति जताई है। वोरा ने मामले में वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, आयकर विभाग व अन्य एजेसियों से दस्तावेज को मंगाने संबंधी निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है।
नेशनल हेराल्ड केस : सुब्रमण्यम स्वामी को फिलहाल नहीं दिखाए जाएंगे दस्तावेज
हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति पीएस तेजी की पीठ के समक्ष कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और यंग इडिया लिमिटेड ने निचली अदालत के फैसले को रद करने की मांग की है। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता का कहना है कि अदालत ने अभी तक स्वामी को नोटिस जारी नहीं किया है। ऐसे में वह स्वामी को औपचारिक रूप से नोटिस जारी करती है। स्वामी ने नोटिस को स्वीकार करते हुए कहा कि दोनों ने इस मामले में अभी कोई जवाब दाखिल नहीं किया है। ऐसे में उन्हे याचिका दायर करने का अधिकार नहीं है। मैं इस मसले में कोई जवाब दाखिल नहीं करूंगा। मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।
नेशनल हेराल्ड: सुब्रमण्यम स्वामी ने दस्तावेज के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी
वोरा व यंग इंडिया के अधिवक्ता का कहना है कि निचली अदालत ने उनका पक्ष सुने बिना स्वामी की याचिका पर एकपक्षीय निर्णय दिया था। स्वामी ने सभी दस्तावेजो की मांग की है, लेकिन कोई विशिष्ट अवधि का उल्लेख नहीं किया है। बावजूद इसके उनके आवेदन को निचली अदालत ने स्वीकार कर लिया।
नेशनल हेराल्ड मामला: कांग्रेस की याचिका पर स्वामी को नोटिस
नेशनल हेराल्ड की अरबों रुपये की संपत्ति हड़पने के मामले में स्वामी की याचिका पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, आस्कर फर्नाडिस (काग्रेस महासचिव), सुमन दुबे और सैम पित्रोदा को निचली अदालत ने सपत्ति की हेराफेरी, आपराधिक विश्वास हनन, धोखाधड़ी के अलावा आपराधिक साजिश के तहत समन जारी किया था।