Move to Jagran APP

ऑड-इवनः 2000 का चालान कटाने निकले BJP सांसद, भरने पड़े 3500

केजरीवाल के मंत्री की गुजारिश के बावजूद भाजपा सांसद विजय गोयल ऑड नंबर की कार लेकर निकले, जिस पर उनका 3500 रुपये का चालान कर दिया गया।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2016 09:48 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। केजरीवाल के मंत्री की गुजारिश के बावजूद भाजपा सांसद विजय गोयल सोमवार को अपनी पूर्व की घोषणा के अनुरूप ही ऑड-इवन नियम को तोड़ने के लिए ऑड नंबर की कार लेकर निकले, जिस पर उनका 3500 रुपये का चालान कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, विजय गोयल के पास उनका लाइसेंस नहीं था और गाड़ी का इंश्योरंस भी नहीं था। बता दें कि यह कि ऑड-इवन का दूसरा चरण है और आज यानी साेमवार ऑड-इवन का चौथा दिन था।

ऑड-इवन योजना-2 की अग्निपरीक्षा शुरू, सड़कों पर भीड़ कम-मेट्रो में ज्यादा

इससे पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय खुद 10 अशोक रोड स्थित आवास पर विजय गोयल से मिलने पहुंचे थे। गोपाल राय ने विजय गोयल को गुलाब का फूल देकर ऑड-इवन का नियम का पालन करने की गुजारिश की थी। बताया जा रहा है कि गोपाल राय ने फूल दिया तो गोयल ने उन्हें बुके पेश कर दिया।

दिल्ली में 'आप' का ODD EVEN अब हर महीने, 15 दिन तक होगा लागू!

गोपाल राय ने कहा, आप नियम न तोड़िए, बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। इस पर विजय गोयल ने कहा, मेरा विरोध ऑड ईवन स्कीम से है ही नहीं। मेरा विरोध तो विज्ञापन दे कर पैसे की बर्बादी से है।

बता दें कि गोपाल राय ने पहले ही कह दिया था कि हम दो बार विजय गोयल को फूल देकर मनाएंगे, तीसरी बार उनका चालान काटा जाएगा।

भाजपा सांसद विजय गोयल से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान गोपाल राय ने कहा कि वे नियमों का पालन करें। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार बिनाा तैयारी के अपने प्रचार के लिए इस योजना को लागू कर रही है। इसके चलते दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ गई है।

केजरीवाल के मंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा सांसद विजय गोलय ने कहा कि ऑड-इवन योजना के प्रचार के नाम पर केजरीवाल सरकार ने जनता के करोड़ों रुपये फूंक दिए हैं।

इस पर परिवहन मंत्री गोपाल राय ने विजय गोयल से कहा कि वे राजनीतिक रूप से अपना विरोध करें, लेकिन नियम न तोड़ें। वहीं, विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में लगे पोस्टर-बैनर हटाने तक उनका विरोध जारी रहेगा।

केजरीवाल ने बनाया प्रचार का जरिया

राज्यसभा सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस योजना को अपने प्रचार का साधन बना लिया है। यह योजना केवल नारेबाजी, बयानबाजी और प्रचारबाजी बन कर रह गई है। जब केजरीवाल यह कहते है कि जनवरी में ऑड-इवन सफल हुआ है तो सरकार इसे हमेशा के लिए एक बार में ही क्यों लागू नहीं कर देती।

जुर्मानेे की रकम कम होः सतीष उपाध्याय

वहीं, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीष उपाध्याय ने भी ऑड-इवन मुद्दे पर केजरीवाल सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ऑड-इवन के नाम पर अपना प्रचार कर रही है, जुर्मााने की रकम 2000 रुपये बहुत ज्यादा है इसके कम किया जाए।

युवाओं को हो रही परेशानी

सतीष उपाध्याय ने कहा कि उनकी दिल्ली के युवाओं से बात हुई है। उनका कहना है कि ज्यादातर युवा इसका विरोध कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। उल्टे दिल्ली की जनता को भारी दिक्कत पेश आ रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने आज ऑड-इवन को तोड़कर दो हजार रुपये का चालान कटवाने का एलान किया है।

इससे पहले कल विजय गोयल ने कहा था कि यदि सरकार प्रदूषण की समस्या दूर करने को लेकर गंभीर होती तो प्रदूषण फैलने के अन्य कारणों को दूर करने के लिए पिछले एक साल में कुछ काम करती।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।