Move to Jagran APP

दिल्‍ली एनसीआर में दीपावली-धनतेरस के स्वागत में सजे बाजार

दीपावली और धनतेरस को लेकर व्यापारियों का कहना है कि सुबह से ही बाजारों में लोगों के आने का सिलसिला जारी है।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Sun, 15 Oct 2017 10:01 PM (IST)
Hero Image
दिल्‍ली एनसीआर में दीपावली-धनतेरस के स्वागत में सजे बाजार

दिल्‍ली एनसीआर [ जेएनएन ] । धनतेरस की तैयारी को लेकर दिल्‍ली एनसीआर का पूरा बाजार सज गया है। बाजार में खूब रौनक देखी जा रही है। लोगों जमकर खरीदारी करने में जुटे हैं। इस दौरान लोगों ने सोना चांदी से लेकर कपड़ा और गाड़ी तक को खरीदा।

धनतेरस पर करीब करीब एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार होने का अनुमान अभी से व्यापारी लगा रहे है। दीपावली और धनतेरस को लेकर व्यापारियों का कहना है कि सुबह से ही बाजारों में लोगों के आने का सिलसिला जारी है।

शुभ दिन शुरू होते ही लोगों ने दिन खोलकर बाजार में खर्च करना शुरू कर दिया है। पूजा सामग्री से लेकर सोना चांदी, कपड़ा तक की खरीदारी की जा रही है। इसी के साथ पेटीएम मॉल भी इस बार जबरदस्त तरीके से गुलजार है। कई व्यापारियों की ओर से अब तक करोड़ों रुपये का कारोबार किया जा चुका है।

बाजार से लेकर मॉल तक ग्राहकों से फुल

सुबह से ही बाजारों में सोना चांदी और कपड़ों की दुकानों में लोगों ने खरीदारी के लिए तांता लगा रखा है। इसके अलावा नोएडा के जीआईपी, सेंटर स्टेज, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सब मॉल, स्पाइस मॉल, शॉप्रिक्स में भी लोग खूब खरीदारी करते लोग देखे जा रहे है।

धनतेरस पर रेस्टोरेंट भी रहेंगे फुल

धनतेरस पर खरीदारी करने वाले लोगों के स्वागत के लिए शहर के रेस्टोरेंट भी तैयार है। इसलिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सभी सजाए गये है। भोजन थाली सहित अन्य आइटम पर कुछ रेस्टोरेंट पर लगा रखे थे। इस कारण बाजारों में सभी रेस्ट्रां पूरी तरह से फुल रहे।

गाडिय़ों के शोरूम पर हो रही खासी भीड़

दो पहिया वाहन का शोरूम हो या चार पहिया वाहन का शोरूम हो। सभी पर खरीदारों की भारी भीड़ जमा रही। कुछ लोग अपने पहले से बुक वाहनों की खरीद या डिलेवरी के लिए पहुंच रहे है तो कुछ ने शुभ धनतेरस को मान कर आज अपने वाहन की डिलेवरी लेने पहुंचेंगे। सुबह से ही शोरूम पर अपनी गाडिय़ों की बुकिंग की जानकारी और डिलेवरी के लिए जमा होंगे। यहीं नहीं कुछ लोगों ने वाहनों की खरीदारी से संबंधित जानकारी हासिल करने का भी प्रयास कर रहे है। इस कारण लगातार सभी शोरूम भी फूल देखें जा रहे है।

ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम पर भारी भीड़

बाजार में वैसे ही लोग दीपावली के पूजा सामग्री की खरीदारी करते देखे गए, लेकिन इसके अलावा बाजार में जितने भी ब्राडेंड कपड़े के शोरूम मौजूद थे। उन पर खासी भीड़ देखी जा रही है। इन पर खूब खरीदारी हो रही है।


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।