सांसत में पचौरी, यौन उत्पीड़न के खिलाफ पुलिस ने दायर की चार्जशीट
यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. आरके पचौरी के खिलाफ पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। कोर्ट में पुलिस ने पचौरी के खिलाफ 1400 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दायर की है।
नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. आरके पचौरी के खिलाफ पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। पचौरी पर टेरी की एक रिसर्च असिसटेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
कोर्ट में पुलिस ने पचौरी के खिलाफ 1400 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में पचौरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ए, 354 डी, 506 और 509 के तहत आरोप दायर किए गए हैं। चार्जशीट में पचौरी पर यौन उत्पीड़न, पीछा करने, आपराधिक धमकी देने व महिलाओं का शील भंग का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने गवाह के रूप में 23 लोगों के नाम दिए हैं जिनमें से अधिकांश टेरी के वर्तमान और पूर्व कर्मचारी हैं।
लंबी छुट्टी पर भेजे गए आरके पचौरी, टेरी के नए चेयरमैन बने अशोक चावला
टेरी बोर्ड का रोल
पिछले साल फरवरी में टेरी में काम करने वाली 29 साल की रिसर्च असिसटेंट ने पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद टेरी बोर्ड ने डॉ पचौरी की जगह डॉ अजय माथुर को नया डीजी घोषित किया। लेकिन मामला तब बिगड़ने लगा जब टेरी बोर्ड ने पचौरी को वाइस चेयरमैन के पद पर बैठा दिया, जिस पर फिर विवाद शुरू हो गया था।
आरके पचौरी ने कहा, यौन शोषण के आरोप बेबुनियाद
मामला उस वक्त बिगड़ गया जब एक और महिला ने भी पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तब बोर्ड ने कोर्ट में जारी केस को अटकाते हुए डॉक्टर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया। इस बाबत एक बयान जारी किया गया जिसमें लिखा गया था 'डॉ आरके पचौरी, जो 1982 से संस्था के प्रमुख रहे, वह फिलहाल टेरी, टेरी गर्वनिंग काउंसिल और टेरी युनिवर्सिटी से तब तक छुट्टी पर रहेंगे, जब तक कोर्ट में विचाराधीन इस मामले की गर्वनिंग काउंसिल समीक्षा नहीं कर लेती।'