Move to Jagran APP

स्मॉगः अब शनिवार तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलाए जाने से उठने वाले धुएं और यहां की नमी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी ‘गैस चैंबर’ में तब्दील हो गई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 08 Nov 2017 10:15 PM (IST)
स्मॉगः अब शनिवार तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। पड़ोसी राज्यों (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) में खेतों में पराली जलाए जाने से उठने वाले धुएं और यहां की नमी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी ‘गैस चैंबर’ में तब्दील हो गई। खतरनाक होते जा रहे प्रदूषण के चलते दिल्ली के स्कूल दो दिन बंद किए गए थे, लेकिन इसे बढ़ाकर शनिवार तक कर दिया है। ऐसे में स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे। 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके इस बाबत जानकारी दी है। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने छुट्टी का एलान करते हुए मंगलवार को कहा था कि हालात नहीं सुधरे तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है। 

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में हवा की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

इस आदेश के तहत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, सभी क्लासेज आगामी रविवार तक बंद रहेंगे।बता दें कि कई स्कूलों ने सुबह की कक्षाएं रद कर दी हैं और विद्यार्थियों को मास्क पहनने के लिए कहा है।

वहीं, विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (सीएसई) ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 17 साल में इस बार बहुत ही खराब दृश्यता के साथ सबसे ज्यादा धुंध है। 

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हैं कि वह पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करेंगे कि पराली जलाने की समस्या का कोई समाधान निकाला जाए। इस बाबत उन्होंने पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने की भी बात कही है। 

सुधरे नहीं हालात

पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलाए जाने से उठने वाले धुएं और यहां की नमी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी ‘गैस चैंबर’ में तब्दील हो गई है।

इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए अधिकारियों ने सिलसिलेवार कदम उठाते हुए प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने और पार्किंग शुल्क को चार गुना करने सहित कई घोषणाएं की हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।