दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी की डिग्री को बताया प्रामाणिक
दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक की डिग्री को प्रामाणिक बताया है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के आरोपों के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री बिल्कुल सही है। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तरुण दास से स्पष्ट किया है कि पीएम मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। दास ने यह भी सिपष्ट किया कि मार्कशीट व डिग्री के स्तर पर नाम को लेकर त्रुटि है, लेकिन प्रधानमंत्री की डिग्री सौ फीसद सही है और विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड मेंं दर्ज है। विश्वविद्यालय के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से प्रधानमंत्री की डिग्री पर उठाए जा रहे सवालोंं पर भी डीयू ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
'आप' ने कहा, अमित शाह और जेटली ने दिखाई PM मोदी की फर्जी डिग्री
रजिस्ट्रार के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी का एनरोलमेट नंबर सीसी 594/74 है और उनका रोल नंबर डीयू रिकॉर्ड के अनुसार 16594 है। डीयू ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री की स्नातक की पढ़ाई से जुड़े सभी दस्तावेज उनके रिकॉर्ड मेंं और उनकी मार्कशीट और डिग्री के स्तर पर जिस त्रुटि की बात सामने आ रही है वो भी सही है, लेकिन यह सामान्य चूक है और हर साल रिकॉर्ड के स्तर पर ऐसी चूक से सैकड़ोंं विद्यार्थियोंं को दो चार होना पड़ता है। कुछ सुधार कराते हैं तो कुछ ऐसे ही स्वीकार कर लेते है। इसी तरह डीयू ने ये भी स्पष्ट किया है कि चूंकि प्रधानमंत्री ने 1978 मेंं अपनी बैचलर ऑफ ऑर्ट्स की पढ़ाई की पूरी की तो व्यावहारिक प्रक्रिया के तहत उन्हेंं 1979 मे डिग्री जारी हुई।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहल से जल्द ही हल होगा PM डिग्री विवाद
विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार के स्तर पर सामने आई प्रधानमंत्री की डिग्री की सच्चाई को जगजाहिर करने के मामले मेंं कहा गया है कि चूंकि मामला एक छात्र की व्यक्तिगत जानकारी से संबंधित रहा है इसलिए डीयू इसे किसी भी व्यक्ति को यूं ही मुहैया नहींं करा सकता है। उन्होंंने कहा कि ये सुरक्षा हम डीयू मेंं पंजीकृत हर छात्र को मुहैया कराते हैंं फिर वो चाहे सामान्य छात्र हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंंद्र दामोदर दास मोदी।