Move to Jagran APP

दिल्लीः कन्हैया को थप्पड़ मारने वाले युवक ने की उसकी गिरफ्तारी की मांग

गाजियाबाद के रहने वाले विकास चौधरी ने कविनगर थाने में एसएचओ को एक बार फिर तहरीर देकर कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत विकास ने एसएचओ को ज्ञापन भी दिया।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2016 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में 11 मार्च को छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला विकास चौधरी अब गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

गाजियाबाद के रहने वाले विकास चौधरी ने कविनगर थाने में एसएचओ को एक बार फिर तहरीर देकर कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत विकास ने एसएचओ को ज्ञापन भी दिया।

यहां पर याद दिला दें कि विकास चौधरी ने 11 मार्च को छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया थप्पड़ मार दिया था। विवि सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहां मौजूद छात्रों और अध्यापकों ने बताया कि थप्पड़ मारने वाले युवक ने कन्हैया को उस समय बात करने के लिए बुलाया जब वह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खंड में राष्ट्रवाद पर चल रहा लेक्चर सुन रहा था।

कन्हैया उसकी बात सुनने के लिए जैसे ही एक कोने में गया, युवक ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी और युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

इसे देखते ही बहुत से छात्र और सुरक्षा गार्ड उसे बचाने वहां पहुंच गए। घटना के बाद विश्वविद्यालय के गार्ड हरकत में गए और वे आरोपी को नजदीकी थाने ले गए जहां उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

कन्हैया को थप्पड़ मारने वाले विकास चौधरी ने कहा था कि वो नेता बनना चाहता है। वह लोगों को बेवकूफ बना रहा है। यह नौटंकीबाज है, इसलिए मैंने थप्पड़ मारा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।