डेंगू ने दी दस्तक, आरएमएल अस्पताल सहित 96 संस्थाओं को भेजा गया नोटिस
गर्मी बढ़ते ही राजधानी में डेंगू ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए है। नई दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर डेंगू मच्छरों के लार्वा मिले हैं। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने इस संबंध में नोटिस भी जारी करना शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली। गर्मी बढ़ते ही राजधानी में डेंगू ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए है। नई दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर डेंगू मच्छरों के लार्वा मिले हैं। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने इस संबंध में नोटिस भी जारी करना शुरू कर दिया है।
सोमवार को निगम ने नोटिस जारी कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल को अलर्ट के साथ साफ सफाई का ध्यान भी रखने को कहा है। इस अस्पताल परिसर में चार स्थानों पर डेगू के लार्वा मिले हैं। इसके साथ ही पर्यावरण भवन, मेघदूत भवन, शिवाजी स्टेडियम, जम्मू व कश्मीर भवन, बड़ौदा हाउस में डेगू मच्छर के लार्वा मिले हैं। निगम ने इन सभी को नोटिस भेजकर इस बारे में कदम उठाने को कहा है। नगर निगम ने अब तक कुल 96 संस्थानों को नोटिस भेजा है। अगर इन संस्थानों ने स्थिति में सुधार नहीं किया तो निगम चालान करना शुरू कर देगी।
Dengue : हेल्पलाइन पर बिजी टोन, नहीं मिल रही हेल्प
एनडीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएन सिंह का कहना है कि इस बार गर्मी की शुरुआत अप्रैल में ही हो गई है, जिसके कारण डेंगू मच्छर सहित कई दूसरे प्रजाति के मच्छरों का प्रजनन तेजी से हो रहा है। इसलिए इस बार अभी से सारे हेल्थ इंस्पेक्टरों को जांच के लिए लगाया गया है। लोगो को भी जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। घर-घर जाकर भी चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार डेंगू विकराल रूप धारण कर सकता है क्योंकि इस बार उनके लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है। इसलिए अभी से सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वे अपने आसपास के इलाकों में पानी को जमा होने न दें। अगर कोई पानी जमा है वहां पर मच्छर मार दवाइयों का छिड़काव करवाएं।