Move to Jagran APP

DU admission: आज चूके तो नहींं मिलेगा पहली कटऑफ मेंं दाखिला

डीयू मे पहलीी कटऑफ के लिए दाखिले का अंतिम दिन 2 जुलाई है। पहली कटऑफ लिस्ट मेंं आने वाले छात्र शनिवार तक ही कॉलेजोंं मेंं दाखिला पा सकते हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2016 09:55 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [ जेएनएन ]। डीयू मे पहली कटऑफ के लिए दाखिले का अंतिम दिन 2 जुलाई है। पहली कटऑफ लिस्ट मेंं आने वाले छात्र शनिवार तक ही कॉलेजोंं मेंं दाखिला पा सकते हैं। इसके बाद दूसरी कटऑफ लिस्ट आएगी। छात्र संगठनोंं ने पहली कटऑफ के लिए दाखिले की तिथि बढाने की मांग की है।

डीयू में दाखिला ही नहीं हॉस्टल मिलना भी मुश्किल

कटऑफ की तिथियां

4 जुलाई- दूसरी कटऑफ

4 से 6 जुलाई- प्रमाणपत्रोंं की जांच और दाखिला दोपहर एक बजे तक

8 जुलाई- तीसरी कटऑफ

8 से 10 जुलाई- प्रमाणपत्रोंं की जांच और दाखिला दोपहर एक बजे तक

खुशखबरी! 40 फीसद अंक होने पर भी डीयू में मिल सकता दाखिला

12 जुलाई- चौथी कटऑफ

12 से 14 जुलाई- प्रमाणपत्रोंं की जांच और दाखिला दोपहर एक बजे तक

16 जुलाई- पांचवी कटऑफ

16 से 19 जुलाई- प्रमाणपत्रोंं की जांच और दाखिला दोपहर एक बजे तक

(नोट: सांध्यकालीन कॉलेजोंं मेंं दाखिला प्रक्रिया शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक चलेगी।)

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।