Move to Jagran APP

डीयू दाखिला : यह भी जानें

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की चाह रखने वाले छात्रों को दाखिला प्रक्रिया की जानकारी होना बेहद जरूरी है। आखिर इस बार डीयू ने अपने दाखिले में क्‍या बदलाव किया है। आइए जानते हैं क्‍या हुए दाखिले में बदलाव -

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Thu, 28 May 2015 05:20 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की चाह रखने वाले छात्रों को दाखिला प्रक्रिया की जानकारी होना बेहद जरूरी है। आखिर इस बार डीयू ने अपने दाखिले में क्या बदलाव किया है। आइए जानते हैं क्या हुए दाखिले में बदलाव -

- बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों के लिए गणित विषय में निर्धारित अंक प्रतिशत के साथ पास होना भी जरूरी है। इस बार बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के लिए गणित विषय के साथ बारहवीं पास होना भी जरूरी है।

- बीकॉम प्रोग्राम के लिए गणित विषय की अनिवार्यता नहीं है।

-इस बार बीकॉम व बीए दोनों ही कोर्सेज में स्ट्रीम बदलकर दाखिला लेने पर छात्रों को अधिकतम पांच फीसद की कटौती का सामना करना होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।