Move to Jagran APP

दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहल से जल्द ही हल होगा PM डिग्री विवाद

पीएम नरेंद्र मोदी की BA की डिग्री विवाद में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा है कि उन्होंने किसी भी रिकॉर्ड को सील करने का आदेश नहीं दिया है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 09 May 2016 10:01 PM (IST)

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी की स्नातक की डिग्री को लेकर 'आप' की ओर से उठाए जा रहे सवालोंं का अंत जल्द होने जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति प्रो. योगेश त्यागी ने सोमवार को साफ किया कि इस विषय मेंं केंंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) का आदेश प्राप्त हो चुका है, जिसका जवाब रिकॉर्ड जांच कर नियत समय मेंं दे दिया जाएगा।

'आप' ने कहा, किसी और 'नरेंद्र मोदी' ने ली थी 1978 में डीयू से डिग्री

सूत्रोंं की मानें तो रिकॉर्ड मिल गए हैंं, जिसके आधार पर जल्द ही इस विषय मेंं औपचारिक जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। डिग्री काफी पुरानी है और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंंग से संबंधित है, इसलिए रिकॉर्ड तलाशने मेंं समय लगा।

'आप' ने कहा, अमित शाह और जेटली ने दिखाई PM मोदी की फर्जी डिग्री

प्रो. त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री की डिग्री से जुड़े दस्तावेजोंं को सील किए जाने के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। विश्वविद्यालय ने ऐसा कोई कदम नहींं उठाया है। विश्वविद्यालय निर्धारित व्यवस्था के तहत काम करता है और उसी को ध्यान मेंं रखते हुए विभिन्न विषयोंं पर स्थिति साफ की जा सकती है, फिर चाहे बात किसी की डिग्री की हो या फिर दाखिले की।

केजरीवाल का ट्वीट बम- 'सोनिया के पास हैं PM मोदी के कई अहम राज'

इस मामले मेंं मुख्य रूप से डीयू का आरटीआइ विभाग काम कर रहा है और रिकॉर्ड जांचे जा रहे हैंं। सीआइसी की ओर से मांगी गई जानकारी भी इसी विभाग के माध्यम से तैयार की जा रही है। संभव है कि इस सप्ताह के अंत तक औपचारिक जानकारी भेज दी जाए। इस मसले पर 'आप' नेता लगातार विश्वविद्यालय जानकारी लेने के लिए आ रहे हैं, लेकिन सभी जानकारी आरटीआइ के तहत उपलब्ध कराई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।