हरियाणा में 'अजब लूट की गजब कहानी' का सच सामने आया - पढ़ें खबर
लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने अजब तरीका अपनाया। तैयारी इतनी पुख्ता थी कि लूट के दौरान अगर सायरन भी बज जाए तो भी कुछ पता नहीं चले।
फरीदाबाद। नीलम-बाटा रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में 14 मार्च को पांच करोड़ की डकैती की वारदात छह बदमाशों ने डीजे की आड़ में की थी। इससे पहले इन्हीं बदमाशों ने नोएडा और गाजियाबाद में भी मणप्पुरम कार्यालय में वारदात की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान सायरन बजने से बदमाश विफल रहे थे।
इस बार इन्होंने डीजे बजाकर वारदात करने की योजना बनाई, ताकि सायरन बज भी जाए तो डीजे की आवाज में किसी को कुछ पता न चले। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के सरगना समेत दो आरोपी फरार हैं।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूटा गया करीब 16 किलो सोना तथा तीन लाख बरामद कर लिए हैं। करीब एक किलो सोना फरार आरोपियों के पास है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
सोमवार शाम को पांच बदमाशों ने नीलम-बाटा रोड पर कोतवाली थाने बमुश्किल दो सौ मीटर की दूरी पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में लोहे की रॉड और दरांती के दम पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर वहां रखे करीब पांच करोड़ रुपये कीमत के 17 किलो 100 ग्राम सोने के जेवर लूट लिए थे। वारदात के दौरान बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे व सायरन को भी तोड़ दिया था।
पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने बताया कि इस मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों गांव अमीन, कुरुक्षेत्र निवासी सिकंदर उर्फ गंजा तथा गांव सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा निवासी राजीव उर्फ राज को कुरुक्षेत्र के अमीन गांव से गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपियों गांव चनमा, कैथल निवासी आनंद व गांव कंदु नवादा, जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश निवासी आशीष को पटना (बिहार) से गिरफ्तार किया है।
इन दोनों को पुलिस टीम देर रात तक फरीदाबाद लेकर पहुंचेगी। गिरोह का सरगना गांव अमीन निवासी राहुल तथा उसका एक साथी छोटू फरार हैं