गैंगस्टर की खूबसूरत गर्लफ्रेंड का यह राज जानकर हो जाएंगेे हैरान
हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाढौली के फर्जी एनकाउंटर मामले में एक नया पर्दाफाश हुआ है।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2016 07:38 AM (IST)
(मुंबई) विजय कुमार यादव, मिड डे। हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाढौली के फर्जी एनकाउंटर मामले में एक नया पर्दाफाश हुआ है। मामले के आरोपी गुड़गांव पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रद्युम्न ने संदीप की कथित प्रेमिका दिव्या पाहूजा के जरिये यह सुनिश्चित कर लिया था कि गैंगस्टर बिना हथियार के मुंबई पहुंचे।
ऐसी स्थिति में उसे आसानी से मारा जा सकता था। दिव्या और दोस्त मनीष के कहने पर संदीप ने अपना हथियार राजस्थान के भिवाड़ी में छोड़ दिया था। मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम के मुताबिक, फर्जी मुठभेड़ के आरोपियों में सब इंस्पेक्टर प्रद्युम्न के अलावा चार और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा दिव्या पाहूजा समेत चार और लोग भी आरोपी हैं। संदीप का दोस्त मनीष एक होटल चलाता है जिसमें दिव्या काम करती थी। संदीप की बहन सुदेश कटारिया का कहना है कि उनका भाई हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए छोटा पिस्टल रखता था।
दिव्या और मनीष ने ही उसको इस बात के लिए तैयार किया कि वह अपना पिस्टल भिवाड़ी में छोड़ दे ताकि उनके मंसूबे पूरे हो सके। भिवाड़ी संदीप के लिए बहुत ही सुरक्षित जगह थी जहां वह काफी दिन छुपा रहा था। यहां पिस्टल छोड़ने के बाद संदीप मनीष, दिव्या और दो विदेशी दोस्तों के साथ मुंबई आ गया था। मनीष ने ही जांच दल को इस बात की जानकारी दी है कि संदीप बिना हथियार के मुंबई आया था। दिव्या ने अपनी मां के जरिये गुड़गांव पुलिस तक यह सूचना भिजवा दी कि संदीप के पास कोई हथियार नहीं है।
संदीप के परिवार से जुड़े एडवोकेट तनवीर निजाम का आरोप है कि मां-बेटी ने इस काम के लिए दो करोड़ रुपये लिए। इस साल आठ फरवरी को गुड़गांव पुलिस ने मुंबई स्थिति एयरपोर्ट मेट्रो होटल के कमरे में गैंगस्टर संदीप गाढौली को मार डाला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।