सेक्स सीडी पर बोले केजरीवाल, 'पार्टी में एक गंदी मछली थी हमने निकाल फेंकी'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें संदीप कुमार की हरकत से बेहद दुख पहुंचा है। उन्होंने पार्टी के आंदोलन को धोखा दिया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार में महिला बाल कल्याण मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार के मामले में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर सफाई दी है। केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें संदीप कुमार की हरकत से बेहद दुख पहुंचा है। उन्होंने पार्टी के आंदोलन को धोखा दिया है।
आम आदमी पार्टी ही देश की एकमात्र उम्मीद है। जैसे ही हमें इस बारे में पता चला हमने तुरंत उन्हें पार्टी से निकाल दिया। वहीं संदीप ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर खुद को निदरेष बताया और कहा कि दलित होने के कारण उन्हें फंसाया जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि हम पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पार्टी में लोगों को जगह देते हैं, मगर किसी के माथे पर नहीं लिखा है कि वह कैसा है। मुझे दुख है कि इस तरह के लोग हमारे बीच में थे, लेकिन दूसरी पार्टियों की तरह हमने उन पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की।
लोगों के मन में सवाल उठना स्वाभाविक है कि आप और अन्य पार्टियों में क्या फर्क है। जब भी किसी मंत्री या आप नेता के गलत काम का सुबूत पेश किया गया, पार्टी ने उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की, लेकिन अन्य राजनीतिक पार्टियों ने ऐसा नहीं किया। वह उन्हें बचाने में लगी रहती हैं।
शिवराज सिंह, रमन सिंह, वसुंधरा, आनंदी बेन पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन भाजपा उन्हें बचाने में लगी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के स्विस बैंक में अकाउंट का पता चला है, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें पंजाब का हेड बना दिया है। केजरीवाल ने कहा, पार्टी में एक गंदी मछली थी, जिसे निकाल फेंका है।
कल को मैं गलत काम करूं तो मनीष सिसोदिया को बोला है कि मुझे भी पार्टी से निकाल देना। बुधवार रात दिल्ली सरकार के मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी सामने आई थी। इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।