Move to Jagran APP

देशद्रोह के आरोपी ने स्मृति से कहा-'लोग महिषासुर-रावण की भी पूजा करते हैं'

देशद्रोह के आरोपी अनंत ने स्मृति ईरानी को खुला पत्र जारी किया है। इसमें उसने लिखा है, ‘मैं आपका कोई बच्चा नहीं हूं, बल्कि एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हूं।’अनंत ने कहा है कि स्मृति ईरानी ने जेएनयू और रोहित वेमुला मामले में जो कुछ भी कहा, वह केवल आरएसएस की विचारधारा

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 07:45 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का संसद में जेएनयू मामले को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। प्रतिक्रिया में देशद्रोह के एक आरोपी अनंत प्रकाश ने उनके बयान को हेट स्पीच बताया है।

देशद्रोहः अब UP के कॉलेज में गूंजे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

अनंत ने स्मृति ईरानी को खुला पत्र जारी किया है। इसमें उसने लिखा है, ‘मैं आपका कोई बच्चा नहीं हूं, बल्कि एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हूं।’अनंत ने कहा है कि स्मृति ईरानी ने जेएनयू और रोहित वेमुला मामले में जो कुछ भी कहा, वह केवल आरएसएस की विचारधारा थी।

स्मृति ईरानी को यह भी नहीं पता...

मां दुर्गा और महिषासुर मामले को लेकर पूछे गए प्रश्न पर अनंत ने कहा, मैं दुर्गा और महिषासुर में से किसी को नहीं मानता, लेकिन यह जरूर कहना चाहूंगा कि देश में लोग महिषासुर और रावण की भी पूजा करते हैं। क्या स्मृति ईरानी यह बात नहीं जानती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।