Move to Jagran APP

मीडिया के सामने आए सेक्स स्कैंडल में फंसे बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार- 'सीडी में मैं नहीं''

सेक्स सीडी कांड में फंसे दिल्ली के बर्खास्त कैबिनेट मंत्री ने आज मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने साफतौर पर खुद को बेकसूर बताया।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2016 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली (जेएनएन)। सेक्स सीडी कांड में फंसे दिल्ली के बर्खास्त कैबिनेट मंत्री ने आज मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने साफतौर पर खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए मेरे खिलाफ साजिश की गई है। सेक्स सीडी में मैं हूं ही नहीं। पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि वह दलित समुदाय का चेहरा बन रहे थे, बाल्मिकी समाज से पहली बार कोई मंत्री बना था तो कुछ लोगों को यह हजम नहीं हुआ।

मैं सच्चा सिपाही हूं और कल भी रहूंगा

उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और कल भी रहूंगा। मेरी वजह से कभी पार्टी पर आंच नहीं आएगी। मेरे खिलाफ साजिश हुई है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

संदीप कुमार ने कहा कि मुझे रावण बना दिया गया, यह जांच का विषय है। कोई कह रहा है कि दो महीने पहले की सीडी है तो कोई कह रहा है कि तीन महीने पहले की है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में जो कुछ भी चल रहा है, उससे मैं बुरी तरह आहत हूं।

खेला दलित कार्ड

महिला बाल कल्याण मंत्री के पद से बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार ने मीडिया के सामने दलित कार्ड खेलने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे दलित होने के कारण फंसाया जा रहा है।

पत्नी का पैर छूने वाले मंत्री की अश्लील सीडी, AAP ने मंत्रिमंडल से हटाया

मामले की हो पूरी जांच

सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक ने कहा कि सेक्स सीडी की पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि सीडी में दिखने वाला शख्स मैं नहीं हूं। जो सीडी में दिख रहा है वह पतला है, जबकि मेरा वजन ज्यादा है।

नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफा

आप विधायक संदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने सीडी कांड में नाम सामने आने के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है।

सेक्स स्कैंडल में फंसे केजरीवाल के बर्खास्त मंत्री रोजाना छूते हैं पत्नी के पैर!

परिवार मेरे साथ

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता जयकिशन को शिकस्त देने वाले संदीप कुमार ने मीडिया के सामने दावा किया कि इस मुद्दे पर परिवार मेरे साथ है। मेरी पत्नी मेरे साथ है।

उन्होंने महाभारत काल के धनुर्धर एकलव्य का जिक्र करते हुए कहा कि जब निचले पायदान पर खड़ा शख्स तरक्की करता है-आगे बढ़ता है, तो ऐसी बाधाएं खड़ी की जाती हैं।

संदीप कुमार ने कहा कि इस साजिश के पीछे बहुत बड़े लोग हैं। हम गरीब लोग हैं। सब हमारी पार्टी के पीछे पड़े हुए हैं। मैं बाल्मिकी समुदाय से हूं। मेरे दलित चेहरा बनने से पार्टियां घबरा गई हैं, इसलिए मेरे खिलाफ साजिश हो रही है।
सोनीपत में उनके चचेरे भाई का कहना है कि जब से मैं पैदा हुआ हूं, उन्हें देख रहा हूं। उनका चरित्र बिल्कुल साफ है। उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। हमें नहीं पता यह साजिश कौन कर रहा है ?

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी मिलने के बाद उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। वह तीसरे मंत्री हैं, जिन्हें कैबिनेट से हटाया गया है। संदीप कुमार (34) सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं। आपत्तिजनक सीडी बुधवार शाम ओमप्रकाश नामक शख्स ने समाचार चैनलों को भेजी थी।

सीडी पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया लेने के लिए एक चैनल ने उनसे रात में करीब 8 बजे संपर्क किया था। रात साढ़े आठ बजे मुख्यमंत्री ने मंत्री संदीप कुमार को पद से बर्खास्त करने की जानकारी ट्वीट के जरिये दी। कार्रवाई के लिए सीडी उप राज्यपाल नजीब जंग के पास भेज दी गई है।

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, इसलिए संदीप को तत्काल प्रभाव से कैबिनेट से हटा दिया गया है।

इस कार्रवाई के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रात 8 बजे सीडी मिली और आधे घंटे के अंदर उन्हें हटा दिया गया। आप उसूलों की पार्टी है। चरित्र को लेकर कोई आरोप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक मंत्री को रिश्वत लेने की शिकायत पर हटाया गया था। बुधवार को जैसे ही सीडी के बारे में सूचना मिली संदीप को हटा दिया गया।

यही आप और अन्य पाटियों में फर्क है। 67 विधायकों में चाहे अरविंद केजरीवाल हों या मनीष सिसोदिया या फिर कोई और, आरोप लगेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।