लालू बोले - 'सोनिया गांधी ईमानदार नहीं, तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं'
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईमानदार नहीं हैं तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं है।
रेवाड़ी। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादन ने कहा है कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईमानदार नहीं हैं तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं है। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मामलों को उछाला जा रहा है।
हेलीकॉप्टर घोटाला : पीएम मोदी और सोनिया को घेरेगी AAP
संघ पर साधा निशाना
लालू प्रसाद यादव यहीं नहीं रुके, साधु-संतों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले साधुु-संतों की अकूत संपत्ति की जांच होनी चाहिए। यादव ने संघ के सहारे भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस के इशारे पर भाजपा देश का भगवाकरण करने की साजिश में जुटी हुई है और बाबा व्यापारी बन चुके हैं।
तस्वीर- रेवाड़ी के शांति देवी लॉ कॉलेज पहुंचे लालू यादव साथ हैं कैप्टन अजय यादव व दामाद चिरंजीव राव
अगस्ता वेस्टलैंड पर केजरीवाल का ट्वीट- 'मेरे दफ्तर पर रेड तो कांग्रेस पर क्यों नहीं'
सीएम केजरीवाल को दी नसीहत
सोनिया गांधी के पक्ष में बोलते हुए लालू ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग नहीं करनी चाहिए। केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर केजरीवाल ने बयान दिया कि लालू ने जबरदस्ती उन्हें खींच लिया, वो मुम्बई की हीरोइन थीं जो जबरदस्ती खींच लिया।
टैक्स को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने कर ली भगवान से सेटिंग!
नशा मुक्त बिहार
लालू प्रसाद यादव में बिहार में पूरी तरह से शराब बंदी के पक्ष में नजर आए। उन्होंने कहा कि बिहार में नशे के लिए कोई जगह नहीं होगी और नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भी खोले गए हैं।