Move to Jagran APP

प्रभु के ट्वीट से झारखंड से भागी किशोरी बरामद, बहन ने कहा 'शुक्रिया'

किशोरी के गायब होने पर उसकी बहन ने ट्वीट पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से शिकायत की थी। इसके बाद रेल मंत्री ने किशोरी को बरामद कराने के निर्देश दिए।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2016 10:52 AM (IST)
Hero Image

गाजियाबाद (जेएनएन)। झारखंड के जमशेदपुर से गायब किशोरी को गाजियाबाद आरपीएफ ने रविवार रात टाटा-मूरी एक्सप्रेस से बरामद किया। किशोरी के गायब होने पर उसकी बहन ने ट्वीट पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से शिकायत की थी। इसके बाद रेल मंत्री ने किशोरी को बरामद कराने के निर्देश दिए।

निर्देशों से हरकत में आई आरपीएफ टीम ने सघन चेकिंग कर किशोरी को गाजियाबाद स्टेशन पर बरामद किया। दीप शिखा (14) खार महल, टाटा नगर जमशेदपुर में परिवार समेत रहती थी। उसके पिता रेलवे में अफसर हैं। परिजनों के डांटने से क्षुब्ध होकर वह दीप शिखा शनिवार रात घर से भाग गई थी।

काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ उसकी बहन को भी खबर दी। दीप शिखा की बड़ी बहन जो बैंगलूरू में ही मल्टीनेशनल कपंनी में काम करती है। उसने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर बहन के गायब होने और ट्रेन से कहीं जाने की संभावना जाहिर करने की सूचना दी। बहन के मिलने पर उसने रेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया है।

रेल मंत्री ने तत्काल रेलवे के वरिष्ठ अफसरों को तलब किया और किशोरी को बरामद करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, दिल्ली पूर्व शशि कुमार ने बिहार-झारखंड की तरफ से आने वाली ट्रेनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए।

गाजियाबाद आरपीएफ प्रभारी आरके कन्नौजिया के नेतृत्व में रविवार रात आरपीएफ की टीम ने टाटा मूरी एक्सप्रेस को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोककर सघन चेकिंग की। जिसके बाद किशोरी को ट्रेन के जनरल कोच से बरामद किया गया और परिजनों को सूचना दी गई। देर रात ही परिजन गाजियाबाद स्टेशन पहुंच गए। खास बात यह कि गाजियाबाद से पहले टाटा-मूरी एक्सप्रेस बिहार व यूपी में दो बार चेक की गई थी, लेकिन दोनों जगह टीमें किशोरी को बरामद नहीं कर सकी थीं।

रेल मंत्री को ट्वीट करने पर खोजा गया मोबाइल

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे यात्रियों की समस्या का समाधान कराने पर खासी तवज्जो दे रहे हैं। इसके तहत नई दिल्ली से गोमती एक्सप्रेस के डी-वन कोच में सात नंबर सीट पर सवार हुई बीना श्रीवास्तव का मोबाइल दिल्ली-गाजियाबाद के बीच चोरी हो गया।

उन्होंने इसकी शिकायत रेलमंत्री को ट्वीट कर की तो थोड़ी ही देर में रेलवे अमला सक्रिय हो गया। ट्रेन में चल रहे एस्कार्ट ने मौके पर जाकर रिपोर्ट दर्ज की तथा अलीगढ़, टूंडला तथा इटावा तक तीन जगह ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया। महिला को मोबाइल भले ही नहीं मिला, लेकिन कार्यवाही होने से तसल्ली हो गई।

दूसरी ओर रेलवे अधिकारी-कर्मी यात्रियों की व्यथा पर स्वतः कोई तवज्जो नहीं देते, 12 दिन पूर्व ऊधमपुर-कानपुर स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही शिक्षिका अनामिका दीक्षित रामनगर स्टेट बैंक के समीप बृजबिहार कालोनी का टेबलेट तथा अन्य कीमती सामान से भरा पर्स चुराया गया पर अभी तक कोई तवज्जो नहीं दी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।