Move to Jagran APP

JNU देशद्रोह मामला: कन्हैया कुमार और उमर खालिद को मिली सजा

जेएनयू में हुई राष्ट्रविरोधी गतिविधी में शामिल छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया है, जबकि उमर खालिद को एक सत्र के लिए विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2016 10:16 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। 9 फरवरी को जेएनयू में हुई राष्ट्रविरोधी गतिविधि और वहां पर आयोजित हुए कार्यक्रम को लेकर जेएनयू प्रशासन ने अपना निर्णय दे दिया है। देशद्रोह के आरोप में जमानत पर रिहा हुए छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

कन्हैया के बिगड़े बोल, कहा- कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर रेप करते हैं सेना के जवान

उमर खालिद को एक सेमेस्टर के लिए विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है, साथ ही साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कन्हैया के अलावा एबीवीपी के नेता सौरभ कुमार शर्मा पर भी 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।

कन्हैया और उमर को जान से मारने की डील कितने में हुई - पढ़ें खबर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले के मुख्य आरोपी अनिर्बान भट्टाचार्य अगले 5 साल तक जेएनयू के किसी कोर्स में दाखिला नहीं ले सकेगा, साथ ही 14 आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

जेएनयू विवाद पर पूरे दिन मचा बवाल, देखें तस्वीरें

फैसले की बड़ी बातें

- जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना
- उमर खालिद को एक सत्र के लिए निलंबित
- उमर खालिद पर लगाया गया 20 हजार रुपये का जुर्माना
- अनिर्बान भट्टाचार्य 15 जुलाई तक निलंबित
- अनिर्बान अगले 5 साल तक जेएनयू के किसी कोर्स में दाखिला नहीं ले सकेगा
- मुजीब गट्टो को 2 सेमेस्टर के लिए निलंबित
- आशुतोष पर 20 हजार रुपये का जुर्माना, सालभर नहीं मिलेगी हॉस्टल की सुविधा
- ऐश्वर्या, रामा नागा, अनंत, गार्गी पर 20-20 हजार का जुर्माना
- सौरभ शर्मा पर 10 हजार रुपये का जुर्माना

कन्हैया पर पहले भी लग चुका है जुर्माना

जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर पहले भी एक मामले को लेकर जुर्माना लग चुका है। कन्हैया पर जून 2015 में तीन हजार का जुर्माना लगा था। कन्हैया पर जेएनयू की पूर्व छात्रा से बदसलूकी करने का दोषी पाए जाने पर यह जुर्माना लगाया गया था।

अगर आइएस न होता तो देश में तेल के दाम नहीं घटते : कन्हैया कुमार

छात्रा ने की थी शिकायत

जेएनयू परिसर में 10 जून 2015 को कन्हैया के साथ बदसलूकी की थी। छात्रा ने कन्हैया की बदसलूकी और धमकाने की घटना की शिकायत जेएनयू प्रशासन से की थी। इसके बाद 16 अक्टूबर को जेएनयू प्रशासन ने कन्हैया पर जुर्माना लगाया था। कन्हैया को तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्रशासन ने भविष्य में उसे ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी थी

मुझे पीटने की तैयारी पहले से की गई थी: कन्हैया कुमार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।