जेएनयू प्रकरण पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा- '3 चैनलों ने किया माहौल खराब'
जेएनयूू प्रकरण में दिल्ली सरकार ने कोर्ट में याचिका दायर कर तीन न्यूज चैनलों के संपादकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2016 12:06 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने पटियाला हाउस कोर्ट में जेएनयू प्रकरण से जुड़े फर्जी वीडियो दिखाने वाले चैनलों के खिलाफ याचिका दाखिल की है। याचिका में तीन चैनलों से जुड़े कुल 12 लोगों को धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाने की मांग की गई है।
JNU विवादः3 न्यूज चैनलों पर फर्जी वीडियो दिखाने का आरोप, कोर्ट पहुंचा मामला मुख्य महानगर दंडाधिकारी सुमित दास की अदालत में सोमवार को दिल्ली सरकार की याचिका पर पहली बार सुनवाई हुई। इसमें दिल्ली सरकार की ओर से कई तरह के तर्क रखे गए। अदालत ने 26 मई को इसपर विचार करने का निर्णय लिया है।JNU देशद्रोह मामला: कन्हैया कुमार और उमर खालिद को मिली सजा
दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए वकील एन. हरिहरण ने कहा कि वीडियो में आवाज स्पष्ट नहीं है, चैनलों ने इससे छेड़छाड़ की है। साथ में लिखित मैसेज टेलीविजन स्क्रीन पर चलाया गया, जिसमें लिखा गया कि येे छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।दो माह बाद भी वही सवाल- 'JNU में किसने लगाए भारत की बर्बादी के नारे'
टीवी एंकर ने महौल बनाया कि इस तरह से देशविरोधी नारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त फर्जी वीडियो के कारण देश का माहौल खराब हुआ। अदालत परिसर में भी हिंसा की घटनाएं देखने को मिलीं। उक्त वीडियो की सीडी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया तो पता चला कि चैनलों ने आवाज के साथ छेडछाड़ की है।JNU: सजा पाए एक छात्र ने कहा- 'देशभक्ति है 'अपराध', तो बार-बार करूंगा'
दिल्ली सरकार की याचिका में तीन चैनलों व उनके संपादकों तथा निदेशकों एवं एंकर सहित कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मांग की गई है कि इनपर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं और आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दिल्ली सरकार की याचिका में तीन चैनलों व उनके संपादकों तथा निदेशकों एवं एंकर सहित कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मांग की गई है कि इनपर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं और आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाए।