जेएनयू में छात्रा के बिस्तर पर लिखा, रिजेक्ट एबीवीपी
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कोयना हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के बिस्तर पर रिजेक्ट एबीवीपी लिखकर चस्पा करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने हॉस्टल के वार्डन और मुख्य सुरक्षा अधिकारी को इस मामले में शिकायत पत्र सौंपा है।
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कोयना हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के बिस्तर पर रिजेक्ट एबीवीपी लिखकर चस्पा करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने हॉस्टल के वार्डन और मुख्य सुरक्षा अधिकारी को इस मामले में शिकायत पत्र सौंपा है।
छात्रा कोयना हास्टल के डोरमेर्टी में रहती है। स्कूल ऑफ लैग्वेंज में पढ़ने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा ने इस मामले के पीछे वामपंथ समर्थित छात्रों का हाथ बताया है। उसने कहा कि जो छात्र- छात्राएं एबीवीपी का समर्थन करते हैं या जो किसी भी विचारधारा का अनुसरण नहीं करते हैं उनको वामपंथी छात्र संगठनों के लोग निशाना बनाते हैं।
JNU विवाद : उमर 'आई लव यू' का पोस्टर लेकर छात्रों ने किया मार्च
जेएनयू छात्रसंघ के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार शर्मा ने कहा कि वामपंथी छात्र संगठनों के लोग बौखलाए हुए हैं और जान बूझकर ऐसी हरकत कर रहे हैं। यह हरकत उकसाने वाली है। हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। यह छात्रा की सुरक्षा से भी जुड़ा मसला है। उन्होंने कहा, मुझे आशंका है कि आने वाले दिनों में कुछ वामपंथी छात्र संगठन एबीवीपी समर्थित छात्र-छात्राओ को निशाना बना सकते है।