केजरीवाल सरकार का दावा, सफल हो रहा है ऑड-इवन का दूसरा चरण
दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि तमाम चुनौतियों का सामना कर रहा ऑड-इवन पार्ट-2 ज्यादा सफल हो रहा है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि तमाम चुनौतियों का सामना कर रहा ऑड-इवन पार्ट-2 ज्यादा सफल हो रहा है। सरकार का कहना है कि चूंकि जनवरी के पहले दस दिन में नियमों का उल्लंघन करने वालों के मुकाबले अप्रैल में नियमों का उल्लंघन करने वाले कम हैं। इस वजह से सरकार ऑड-इवन पार्ट-2 को ज्यादा सफल मान रही है।
ऑड-इवन की सफलता में रोड़ा बने स्कूल और गर्मी: गोपाल राय
दिल्ली सरकार ने इसके लिए दोनो ऑड-इवन यानी पार्ट-वन व पार्ट-टू के दौरान कटे चालान का डाटा भी शेयर किया है। सरकार के अनुसार जनवरी 2016 में लागू हुए ऑड-इवन में 6768 चालान काटे गए थे, वहीं अप्रैल में लागू हुए ऑड-इवन के शुरुआती दस दिनों में 5814 चालान ही कटे हैं। सरकार का कहना है कि चालान के आकड़ों की मानें तो जनवरी से ज्यादा अप्रैल का ऑड-इवन सफल हो रहा है। लोग ज्यादा नियमों को फॉलो कर रहे हैं।
2 साल बाद दोपहिया वाहनों पर भी लागू होगा ऑड-इवन: केजरीवाल
गौरतलब है कि ऑड-इवन पार्ट- 2 के ट्रायल पर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं। एक ओर कई जगह से जाम की खबरें आ रही हैं तो दूसरी ओर विपक्ष दावा कर रहा है कि प्रदूषण घटने के मुकाबले और बढ़ रहा है। हालाकि ऑड-इवन के दौरान लग रहे जाम को लेकर सरकार ने साजिश के साथ स्थानीय जगहों पर चल रहे कामों को भी कारण बताया है। वहीं गर्मी के कारण बसें खराब होने और स्कूलों के खुलने की वजह से जाम और सड़को पर ज्यादा परिवहन दिखाई दे रहा है।