'ऑड-इवन नौटंकी, मेट्रो निर्माण में रोड़े अटका रही है दिल्ली सरकार'
दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के ऑड-इवन फॉर्मूले को नौटंकी बताया है। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट में रोड़े अटका रही है।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में मेट्रो के फेज चार के पूरे होने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि मेट्रो फेज चार पिछले साल दिसंबर से चालू होना था, पर अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है। बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के ऑड-इवन फॉर्मूले को नौटंकी बताते हुए कहा कि मेट्रो के चालू होने से दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रित हो सकेगा।
लोकसभा सचिवालय और दिल्ली सरकार के बीच शुरू हुई ऑड-इवन वॉर
लोकसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार बदरपुर से एयरोसिटी महिलापुर तक की मेट्रो लाइन के प्रस्तावित प्रोजेक्ट की फाइल दबाए बैठी है। मामले को लेकर वह दिल्ली सरकार को छह पत्र लिख चुके हैैं। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस लाइन के रास्ते में सात विधानसभा सीटें आती हैैं, जहां 30 लाख लोग रहते हैैं। यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण यहां लोगों को तीन-तीन घंटे तक रोज जाम का सामना करना पड़ता है।
मोदी सरकार से किसान ही नहीं, देश के चीफ जस्टिस भी दुखी: केजरीवाल
बिधूड़ी ने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। उनका कहना था कि केंद्र सरकार को सीधे मुख्य सचिव स्तर पर बात कर प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहिए। यदि केजरीवाल सरकार इसके लिए तैयार नहीं होती है, तो उसका भी कोई हल निकालना चाहिए।