लातूर जल संकट: केजरीवाल सरकार को है पीएम मोदी के जवाब का इंतजार
महाराष्ट्र के लातूर जिले में प्रत्येक दिन 10 लाख लीटर पानी भेजने की दिल्ली सरकार की पेशकश को महाराष्ट्र सरकार ने ठुकरा दिया है। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि इस बारे में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को पत्र भेजा है, उनके जवाब का इंतजार है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। महाराष्ट्र के लातूर जिले में प्रत्येक दिन 10 लाख लीटर पानी भेजने की दिल्ली सरकार की पेशकश को महाराष्ट्र सरकार ने ठुकरा दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने अपनी तरफ से प्रस्ताव रखा, अगर उन्हें नहीं चाहिए तो हम क्या कर सकते हैं।
दिलवालों की दिल्ली से केजरीवाल की गुजारिश- 'महाराष्ट्र के लिए पानी बचाएं'
वहीं, दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि इस बारे मे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है उनके जवाब का इंतजार है। महाराष्ट्र सरकार को कोई पत्र नहीं लिखा गया है, ऐसे में मोदी जी ही इस बारे में फैसला लेने के लिए सही शख्स हैं।
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वेद प्रकाश शर्मा, केजरीवाल पर फेंका था जूता
दिल्ली के पास खुद पर्याप्त पानी नहीं होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, माना हमारे यहां भी कुछ जगह पानी की कमी है, लेकिन हमारे लिए थोड़ा सा पानी भेजना संभव है। कुल 340 करोड़ लीटर पानी हम रोज साफ करके इस्तेमाल करते हैं और इसमें से 10 लाख लीटर देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि जब हमारा पेट भरा हो तभी हम दूसरे को देने की बात सोचें। हमारी संस्कृति यह नहीं सिखाती।
केजरीवाल ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- 'ये पब्लिक है सब जानती है'
मालूम हो कि महाराष्ट्र के लातूर में पानी की जबरदस्त किल्लत को देखते हुए केंद्र सरकार ने मालगाड़ी के जरिए वहां पानी की आपूर्ति करने का फैसला लिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी लातूर भेजने की पेशकश की। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसे भेजने की व्यवस्था करने की मांग की है।