केजरीवाल ने ली चुटकी बोले- जेटली को नहीं, मोदी को लड़ना है चुनाव
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक फीसद एक्साइज डूयटी बढ़ाकर प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी सर्राफा कारोबारियों का गला घोंट रहे हैं।
नई दिल्ली। सोने के गहनों पर एक फीसद उत्पाद शुल्क लगाने से नाराज सराफा कारोबारियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला। जंतर-मंतर पर सराफा कारोबारियों के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस आंदोलन में केवल सराफा कारोबारी ही शामिल नहीं हैं, बल्कि पूरे देश के कारोबारियों की इस पर नजर है। अगर इस मामले में सरकार ने हठधर्मिता दिखाई तो देश के कारोबारी भाजपा शासित केंद्र सरकार को माफ नहीं करेंगे।
खुद की जासूसी पर फिर भड़के CM केजरीवाल, केंद्र सरकार पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने कहा कि सराफा व्यवसाय से जुड़े छह करोड़ दुकानदार, कारीगर व विक्रेता दुकान बंद कर सड़क पर है। करीब एक लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है, लेकिन सरकार हठ नहीं छोड़ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सराफा कारोबारियों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने तब संप्रग सरकार के इसी तरह के फैसले का विरोध किया था।
केजरीवाल ने सुबूत के तौर पर मंच से मोदी के वर्ष 2012 मे किए ट्विट के पेज भी लहराए। उन्होंने कहा कि उसी आधार पर सराफा कारोबारियों ने लोकसभा चुनाव मे भाजपा को बढ़-चढ़कर मत दिया था। अब वही मोदी उत्पाद शुल्क की हिमायत कर रहे हैं। ऐसे में उनमे और तब की सत्ता की केंद्र रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी में क्या फर्क रह गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक फीसद उत्पाद शुल्क लगाने से केंद्र को कोई फायदा नहीं होने वाला है, बल्कि उसे वसूलने में अधिक खर्च होगा। साथ ही इंस्पेक्टर राज को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस समय जेटली के काबू में है, जबकि जेटली का साथ उनको डुबो देगा। क्योंकि, जेटली को तो चुनाव नही लड़ना है, चुनाव तो मोदी को लड़ना है।
उत्पाद शुल्क लगाने के विरोध मे दुकाने बंद कर सराफा कारोबारियों का आंदोलन पिछले एक माह से चल रहा है। प्रदर्शन में ऑल इंडिया बुलियन ज्वेलर एंड स्वर्णकार फेडरेशन के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा, महासचिव योगेश सिंघल, आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल समेत दिल्ली-एनसीआर के सराफा कारोबारी शामिल हुए।