हेलिकॉप्टर स्कैम पर बोले केजरी, सोनिया-वाड्रा पर क्यों दया दिखा रहे हैं मोदी
अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज फिर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर ट्वीट किया है।
नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला जारी है। आज सुबह फिर अपने एक ट्वीट के जरिये केजरीवाल ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
अगस्ता वेस्टलैंड पर केजरीवाल का ट्वीट- 'मेरे दफ्तर पर रेड तो कांग्रेस पर क्यों नहीं'
ताजा ट्वीट में उन्होंने दिल्ली सचिवालय पर सीबीआइ रेड पर घेरते हुए लिखा है, 'मोदी जी ने मुझ पर CBI रेड कराई, सोनिया जी और वाड्रा जी पर नहीं कर रहे। मोदी जी को गांधी परिवार ईमानदार लगता है।'
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा है, 'इटली अदालत के आदेश में यदि मेरा नाम होता, मोदी जी अभी तक मुझे गिरफ़्तार कर चुके होते। पर सोनिया जी से पूछताछ तक नहीं कर रहे। क्यों?'
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष पर भी हमला करते हुए ट्वीट किया है, 'अमित शाह जी हाथ जोड़कर सोनिया जी से पूछ रहे हैं - "प्लीज़ बता दो किसने रिश्वत ली है।" ऐसे जांंच होती है? फिर CBI और ACB बंद कर दो।'
इससेे पहले बृहस्पतिवार को भी अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। कल सुबह उन्होंने ट्वीट करके पूछा था, 'इस पूरे मामले पर पीएम चुप क्यों हैं।'
केजरीवाल ने कल ट्वीट करके हमला किया था, 'पीएम अगस्ता पर चुप क्यों हैं, पहले बीजेपी ने वाड्रा को बचाया, अब वह कांग्रेस टॉप लीडर्स को बचा रही है।' केजरीवाल ने ट्वीट में आगे लिखा, 'इटली कोर्ट में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, क्या उनकी तुरंत गिरफ्तारी होकर उनसे पूछताछ नहीं होनी चाहिए थी। मुझपे सीबीआइ की रेड कराई पर कांग्रेसियों पर रेड नहीं करा रहे।'
यहां पर याद दिला दें कि इटली की मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स ने 25 अप्रैल को दिए फैसले में माना कि इस हेलिकॉप्टर डील में करप्शन हुआ और इसमें इंडियन एयरफोर्स के पूर्व चीफ एसपी. त्यागी भी शामिल थे। 90 से 225 करोड़ रुपए की रिश्वत भारतीय अफसरों को दी गई। कोर्ट ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर देने वाली कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के चीफ जी. ओरसी को दोषी ठहराया है। उन्हें साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई गई है।
इटली की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने अपने जजमेंट में बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड ने कैसे कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी और उनके करीबी सहयोगियों जैसे पीएम मनमोहन सिंह और नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर एमके नारायणन के साथ लॉबिंग की।