Move to Jagran APP

लालू यादव ने फिल्मी हिरोइन से की सीएम केजरीवाल की तुलना

लालू प्रसाद यादव ने विरोधियों पर जमकर शब्दबाण चलाए। योगगुरु बाबा रामदेव और श्रीश्री रविशंकर के बहाने जहां भाजपा पर तीखा हमला बोला।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 03 May 2016 10:01 PM (IST)
Hero Image

रेवाड़ी (कृष्ण कुमार)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, ‘केजरीवाल कहते हैं कि जबरदस्ती गले लगा लिया। वे क्या मुंबई की हिरोइन हैं जो हमने खींचकर गले लगा लिया’।

लालू बोले - 'सोनिया गांधी ईमानदार नहीं, तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं'

इतनी ही नहीं, योगगुरु बाबा रामदेव और श्रीश्री रविशंकर के बहाने भाजपा पर तीखा हमला बोला। बिहार में गठबंधन की जीत के बाद पहली बार अपने समधियाने रेवाड़ी आए राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विरोधियों पर जमकर शब्दबाण चलाए।

AAP को झटकाः इलियास आजमी ने छोड़ी आप, जेडीयू में जाने के दिए संकेत

नरेंद्र मोदी पर हमला, 'अशुभ लोग सत्ता में आए'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की। बोले अशुभ लोग सत्ता में आ गए हैं। कहीं अकाल पड़ रहा है कहीं सूखा पड़ रहा है। नदियों का पानी सूख रहा है। अवसर था शांतिदेवी लॉ कॉलेज के दीक्षांत समारोह का। लालू के दामाद इस कॉलेज के महासचिव हैं, जबकि उनके समधी कैप्टन अजय सिंह यादव की पत्नी शकुंतला यादव चेयरपर्सन।

बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में व पत्रकारों से बातचीत में लालू पूरी रंगत में नजर आए। लालू ने कहा कि नीतिश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर पहुंचने पर हमने गले लगाकर केजरीवाल का स्वागत किया। बाद में उन्होंने कहानी गढ़ी, लेकिन वक्त बताएगा कि चारा चोर कौन है।

सोनिया से ईमानदार कोई नहीं

उन्होंने कहा कि संसद में मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा अगस्ता मामला उछाल रही है। सोनिया गांधी ईमानदार नहीं है तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी जंगलराज है। इनेलो के भविष्य पर लालू ने कहा कि वक्त बलवान होता है, इंतजार करें।

साधु-संतों की संपत्ति की हो जांच

लालू यादव ने कहा कि देश के साधु संतों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। बाबा व्यापारी बन चुके हैं। रामदेव कड़वा तेल बेच रहे हैं। काला धन पर चिल्ला रहे थे। अब भाजपा काले को सफेद करने में लगी है। लालू ने कहा कि देश में न्यायाधीशों की भारी कमी है, प्रधानमंत्री के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अपनी बात रख चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।