दिलवालों की दिल्ली से केजरीवाल की गुजारिश- 'महाराष्ट्र के लिए पानी बचाएं'
महाराष्ट्र के लातूर में चल रही पानी किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए दिल्ली वालों से पानी बचाने की अपील की है।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2016 08:18 AM (IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के लातूर में चल रही पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए दिल्ली वालों से पानी बचाने की अपील की है।
आम आदमी पार्टी सरकार का बड़ा तोहफा, झुग्गी के बदले मिलेगा फ्लैट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर ट्वीट करके लोगों से सवाल किया कि क्या लातूर में पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए दिल्ली वाले पानी की बचत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दिल्ली वालों से कहा कि दिल्ली वालों को पानी बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए। क्योंकि पानी बचाकर दिल्ली सरकार लातूर पानी भेजेगी। वहीं दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्र ने केजरीवाल को ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पानी बचाने और लातूर पानी भेजने के लिए तैयार है।
बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। वहां पर पानी के लिए हुए लड़ाई झगड़े पर राज्य सरकार को धारा 144 लगानी पड़ी है। जिसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के जरिए लातूर में पानी भेजने का फैसला लिया था। अब वहां पर लोगों के लिए रेल के द्वारा पानी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पानी बचाने के लिए किया जा सकता प्रचार दिल्ली सरकार पानी बचाकर लातूर भेजने के लिए प्रचार अभियान शुरू कर सकती है। इसके अलावा केजरीवाल की अपील को भी लोगों के सामने रखा जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।