Move to Jagran APP

जिस्म का सौदा करने आए शख्स ने बदल दी एक वेश्या की जिंदगी - पढ़े खबर

कोठे पर आने वाले जिस्म के सौदागर को वेश्या की दर्द भरी दास्तां ने रुला दिया फिर उसने उसे इस दलदल से निकालने का फैसला कर लिया। आखिरकार वह वेश्या को नई जिंदगी देने में कामयाब रहा। दिल्ली पुलिस की मदद से वह युवती को कोठे की जिंदगी से बाहर

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 21 Nov 2015 09:03 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। कोठे पर आने वाले जिस्म के सौदागर को वेश्या की दर्द भरी दास्तां ने रुला दिया फिर उसने उसे इस दलदल से निकालने का फैसला कर लिया। आखिरकार वह वेश्या को नई जिंदगी देने में कामयाब रहा। दिल्ली पुलिस की मदद से वह युवती को कोठे की जिंदगी से बाहर निकाल लाया।

दुल्हा प्रेमिका संग कर रहा था रासलीला, दुल्हन देख रही थी बरात की राह

सिर्फ इसी वेश्या का पास जाता था शख्स, दिल लगा बैठा

वेश्या को नई जिंदगी देने वाला यह शख्स अक्सर जीबी रोड स्थित कोठे पर जाता था। इसी दौरान इस वेश्या से खासा लगाव हो गया। वह इसी वेश्या के साथ समय गुजारता था।

वेश्या की दास्तां सुनकर रो पड़ा

कोठे पर एक दिन इस वेश्या ने अपनी दास्तान सुना दी। यहां पर उसने वेश्या का कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक का दर्द भरा सफर सुना तो वह रो पड़ा।

पति की हो चुकी है मौत

शख्स को कोठे पर दो युवतियां मिलीं, जिनकी कहानी मिलती-जुलती थी। दोनों के बच्चे थे और पति की मौत हो चुकी है। दोनों ही कर्नाटक की रहने वाली थीं। इनमें से एक की उम्र 25 तो दूसरी की 30 वर्ष है।

कर्नाटक से लाकर धोखे से बेचा था

पति की मौत के बाद दोनों ही युवतियों को दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने लाया गया था। जिस्म फरोश के दलालों ने एक दिन मौका पर जीबी रोड स्थित एक कोठे पर बेंच दिया।

यह सुनाई दास्तान...

युवती के मुताबिक, पहले तो वह न चाहते हुए भी मजबूरी वश देह व्यापार करती रहीं, लेकिन बाद में जब इस धंधे से वे ऊब गईं तब उनके पास आने वाले एक ग्राहक को दोनों ने आपबीती सुनाई। ग्राहक ने उसे देह व्यापार के धंधे से निकालने के लिए सहायता करने का आश्वासन दिया।

उसने दिल्ली महिला आयोग व दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से शिकायत की। क्राइम ब्रांच की टीम ने कोठे पर छापा मारकर दोनों महिलाओं को मुक्त करा दिया।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के रेड लाइट इलाका जीबी रोड के कोठा नंबर-64 से दो महिलाओं को मुक्तकराया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।