कन्हैया की हत्या पर 11 लाख का इनाम देने वाले के खाते में हैं 150 रुपए
न्हैया को गोली मारने वाले पर 11 लाख का इनाम देने की घोषणा करने वाले पूर्वांचल सेना अध्यक्ष आदर्श शर्मा के खुद अपने खाते में मात्र 150 रुपये हैं।
नई दिल्ली। कन्हैया को गोली मारने वाले पर 11 लाख का इनाम देने की घोषणा करने वाले पूर्वांचल सेना अध्यक्ष आदर्श शर्मा के खुद अपने खाते में मात्र 150 रुपये हैं। ये खुलासा पुलिस ने जांच के बाद किया। पुलिस ने बताया कि आदर्श रोहिणी में एक किराये के मकान में रहता है। उसने पिछले कई महीनों से किराया भी नहीं दिया है।
कन्हैया कुमार के विरोध में पोस्टर, गोली मारने वाले को 11 लाख का इनाम
बिहार के बेगुसराय का रहने वाला आदर्श फिलहाल अंडरग्राउंड हो गया है। वह तभी से भागा भागा फिर रहा है जब से उसके खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने तब मामला दर्ज किया जब कन्हैया को मारने वाले को 11 लाख देने से संबंधित पोस्टर पर उसके हस्ताक्षर सहित देखा गया। अब पूर्वांचल सेना का ये प्रमुख अपना मोबाइल फोन भी ऑफ करके घूम रहा है। पुलिस उसके परिवारों और दोस्तों के घर दबिश दे रही है।
JNU विवाद: जेएनयू में छात्रसंघ के पूर्व नेताओं के बीच छिड़ी बहस
गौरतलब हो कि दिल्ली में प्रेस क्लब के नजदीक लगे पोस्टर में कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया था। ये पोस्टर कथित रूप से पूर्वांचल सेना नाम के संगठन की ओर से लगाए गए हैं। पोस्टर में कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है।