Move to Jagran APP

बहल गया हेल्पलाइन नंबर, डेंगू की शिकायतों के लिए 1031 पर करें कॉल

राजधानी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते खौफ को देखते हुए दिल्ली सरकार हर वो कदम उठा रही है जिससे डेंगू को फैलने से रोका जा सके। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के सभी स्कूलों को डेंगू से बचाव के निर्देश दिए। सिसोदिया ने कहा है स्कूल अनिवार्य रूप

By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 15 Sep 2015 09:55 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते खौफ को देखते हुए दिल्ली सरकार हर वो कदम उठा रही है जिससे डेंगू को फैलने से रोका जा सके। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के सभी स्कूलों को डेंगू से बचाव के निर्देश दिए। सिसोदिया ने कहा है स्कूल अनिवार्य रूप से निर्देश जारी करें कि कम से कम एक महीने तक बच्चे पूरी आस्तीन की शर्ट, और फुल पैंट तथा लड़कियां सलवार कमीज पहनकर स्कूलों में आएं।

अगर बारिश हुई तो डेंगू हो सकता है बेकाबू !

सिसोदिया ने स्कूलों को निर्देश दिया कि बच्चे स्कूल ड्रेस में ही नहीं बल्कि किसी भी रंग के कपड़ों में स्कूल आ सकते हैं। स्कूलों के अलावा उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजें। फिर चाहे कपड़े किसी भी रंग के क्यों न हों।

डेंगू से कराह गई दिल्ली, 19 साल का रिकार्ड टूटा

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह फैसला उस वक्त लिया जब वो पर्यावरण मंत्री असीम अहमद खान के मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के औचक निरीक्षण पर थे।

दिल्ली सरकार ने डेंगू हेल्पलाइन नंबर बदला

राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए बडा फौसला लिया गया है। 1031 जो एंटी करप्शन हेल्पलाइन थी अब उसे डेंगू की शिकायतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पहले वाली हेल्पलाइन पर ज्यादा रश को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।