नोटबंदी को लेकर केजरीवाल का पर्चा वार, 'हर मिनट का बदला लेगी जनता'
नोटबंदी के फैसले को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। केजरीवाल सरकार ने एक पर्चा भी जारी किया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। नोटबंदी को लेकर दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासत जारी है। एक तरफ भाजपा ने पोस्टर और होर्डिंग के जारिए नोटबंदी के फैसले को देशहित में बताया है तो वहीं आप ने भी पर्चा जारी कर नोटबंदी को 8 लाख करोड़ का घोटाला बता दिया है।
नोटबंदी को लेकर सियासत जारी है। भाजपा ने पोस्टर के जरिए नोटबंदी के फैसले को देशहित में बताया है। दिल्ली भाजपा ने बड़े-बड़े होर्डिंग दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर लगवाए हैं। पीएम मोदी के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के फोटो वाले इन पोस्टरों में नोटबंदी के बाद होने वाले फायदों को सिलसिलेवार तरीके से लिखा गया है।
नोटबंदी: जनहित याचिका पर 8 दिसंबर को HC में होगी सुनवाई
देखें: भाजपा का पोस्टर
भाजपा के पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 'आप' ने एक पर्चा जारी कर नोटबंदी के फैसले को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। पर्चे में एक तरफ सीएम केजरीवाल की तस्वीर है तो दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया नजर आ रहे हैं।
जानिए, आखिर नोटबंदी के खिलाफ क्या है केजरीवाल की खास रणनीति
8 लाख करोड़ का घोटाला
आम आदमी की तरफ से जारी किए पर्चे में लिखा है कि नोटबंदी के जरिए 8 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है जो आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अरबपतियों के कर्ज माफ करने के लिए केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला लागू किया है।
पढ़ें: 'आप' का पर्चा
देश को बनाया जा रहा है बेवकूफ
'आप' की तरफ से जारी किए गए पर्चे में आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार दुकानदारों और व्यापारियों को परेशान कर रही है। व्यापार ठप है और दुकानें बंद हैं। आप की तरफ से जारी किए गए पर्चे में लिखा है कि यह तो धोखा है, पूरे देश को बेवकूफ बनाया जा रहा है। देश का गरीब आदमी, मजदूर, किसान, गृहणी बैंकों में अपनी मेहनत का पैसा जमा करा रहे हैं। सरकार हमारे पैसों को अरबपतियों को बांट रही है।
प्रधानमंत्री के बड़े भाई सोमा भाई मोदी ने किया नोटबंदी का समर्थन
नोटबंदी पर केजरीवाल का निशाना
यह पहला मौका नहीं है जब सीएम केजरीवाल ने नोटबंदी के फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले केजरीवाल ने कहा था जिनके पास कालाधन है उनकी सेटिंग चल रही है, परेशानी तो आम लोगों को हो रही है। लाइन में खड़े लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं, काले धन वालों को नहीं।
नोटों की होम डिलिवरी
दिल्ली के सीएम ने आरोप लगाया था कि कालेधन वालों ने सेटिंग कर ली है, नोटों की सीधी होम डिलिवरी हो रही है। उन्होंने सवाल किया कि अगर बैंक 4 हजार रुपये ही बदल रहे हैं तो लोग 3-3 लाख रुपये की रिश्वत दो हजार के नए नोटों में कैसे दे रहे हैं।