Move to Jagran APP

केजरी 'वार': फ्लॉप हुआ नोटबंदी का फैसला, 20 दिनों में 10 साल पीछे हुआ देश

नोटबंदी को लेकर सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार का यह फैसला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है

By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2016 07:42 AM (IST)

नई दिल्ली [जेएनएन]। नोटबंदी को लेकर दिल्ली-एनसीआर में भारत बंद बेअसर साबित हुआ है। पैसों के लिए तमाम दिक्कतों का सामना करने के बाद भी लोगों ने सरकार के इस फैसले समर्थन किया है। इस बीच नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नोटबंदी के बाद देश में कालाधन 10 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

बाजार में दो हजार का नकली नोट

नोटबंदी को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी नजर आए। केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि जमीन कैश में बिक रही है और नोटबंदी से पहले भाजपा ने बड़े स्तर पर जमीनों की खरीद-फरोख्त की है। जाली नोट पर केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के बाद जाली नोट बंद नहीं हुए हैं और असली नोट की जगह जाली नोट तेजी से छप रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में दो हजार का नकली नोट चल रहा है।

नोटबंदी के समर्थन में व्यापारी, दिल्ली के बाजारों में नहीं दिखा भारत बंद का असर

तस्वीर: दो हजार का नोट

फ्लॉप हुई नोटबंदी

नोटबंदी को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी का फैसला लेकर पीएम मोदी ने बीस दिन में देश को दस साल पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार का यह फैसला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है और मोदी जी को नोटबंदी का फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए। केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर बैंक से अपने पैसे निकालने की छूट कब मिलेगी।

मनीष सिसोदिया को फंसाने का प्रयास

केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि वीके शुंगलू ने डीपीएस सोसायटी में घपला किया है। जब इस बारे में शिकायत की गई तो एलजी नजीब जंग उन्हें बचाने में जुट गए। केजरीवाल ने कहा अब शुंगलू जी अपना फर्ज निभा रहे हैं और उन्होंने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फंसाने का प्रयास किया है।

दिल्ली पुलिस ने किया शर्मसार, नोटबंदी के बीच खाकी पर लगे हेराफेरी के आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर

नोटबंदी पर केजरी 'वार'

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब नोटबंदी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी केजरीवाल नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं।

पीएम मोदी पर करारा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि विमुद्रीकरण स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। केजरीवाल ने नोटबंदी की तुलना आपातकाल से भी की थी। केजरीवाल ने यह आरोप भी लगा चुके हैं कि कालाधन बाजार में फिर बड़ी मात्रा में आ गया है और कुछ लोगों को घर तक नोट पहुंचाये जा रहे हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि सरकार सरकार को नोटबंदी का फैसला वापस लेना चाहिए, नहीं तो बगावत होगी।

'कानून व्यवस्था बिगड़ने से पहले संभल जाएं पीएम मोदी, वापस लें नोटबंदी का फैसला'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।