Move to Jagran APP

कार चोरी मामले में केजरीवाल ने एलजी को लिखा पत्र, कहा आप जिम्मेदार

केजरीवाल ने उपराज्यपाल से कहा है कि संविधान के अनुसार कानून और पुलिस व्यवस्था सीधे तौर पर आपके अधीन आती है। इसलिए आप इसके लिए जिम्मेदार है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Fri, 13 Oct 2017 09:48 PM (IST)
Hero Image
कार चोरी मामले में केजरीवाल ने एलजी को लिखा पत्र, कहा आप जिम्मेदार

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सचिवालय के सामने से कार चोरी को दिल्ली की कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि सचिवालय के सामने से मेरी कार चोरी हो जाना दिल्ली की तेजी से बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर इशारा है।

केजरीवाल ने कहा है कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री की कार चोरी हो, वहां आम जनता की जान-माल की सुरक्षा की क्या उम्मीद रखी जाए? पिछले कुछ माह से दिल्ली में कानून व्यवस्था तेजी से बिगड़ रही है। केजरीवाल ने उपराज्यपाल से कहा है कि संविधान के अनुसार कानून और पुलिस व्यवस्था सीधे तौर पर आपके अधीन आती है। इसलिए आप इसके लिए जिम्मेदार है। 

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की लकी कार की कहानी, चोरी होने पर सामने आए कई अहम राज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।