NGT की दिल्ली सरकार को फटकार, 'मच्छर मारने का काम प्रदूषण ने कर दिया'
सुनवाई में एनजीटी ने पूछा था कि प्रदूषण बढ़ने के बाद लोगों के लिए क्या कदम उठाए हैं? क्या कोई एडवाइजरी लोगों के लिए जारी की की गई है?
नई दिल्ली (जेएनएन)। राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। बच्चों की सेहत पर इसके असर को देखते हुए कल ही दिल्ली और गुड़गांव के दो स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। एनजीटी की सख्ती के बाद दिल्ली सरकार आज सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए एक्शन प्लान बताएगी।
यहां पर बता दें कि एनजीटी ने प्रदूषण के स्तर पर चिंता जताते हुए मुख्य सचिव को सभी विभागों से बैठक कर आज एक्शन प्लान देने को कहा है। कल हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए एनजीटी ने कहा कि मच्छर मारने का काम जो आपको करना चाहिए था, वो प्रदूषण ने कर दिया। आप क्या चाहते हैं कि बच्चों को घर से न निकलने दिया जाए।
खतरनाक प्रदूषण स्तर से दिल्ली-NCR में आपातकाल जैसे हालात, स्कूल बंद
एनजीटी ने यह भी पूछा कि प्रदूषण से बचाने के लिए क्यों न दिल्ली के सारे प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए जाएं। दिल्ली और गुड़गांव में श्रीराम स्कूल की 10वीं और 12वीं छोड़कर सभी क्लासेज शुक्रवार और सोमवार के लिए रद कर दी गई हैं।
NASA की तस्वीरों से खुला राज, UP के किसानों ने फैलाया दिल्ली में स्मॉग
सुनवाई में एनजीटी ने पूछा था कि प्रदूषण बढ़ने के बाद लोगों के लिए क्या कदम उठाए हैं? क्या कोई एडवाइजरी लोगों के लिए जारी की की गई है? दिल्ली के मुख्य सचिव से कहा है कि वह कार्रवाई को लेकर तुरंत बैठक करें।