Move to Jagran APP

दोस्त के घर फंदे से लटकी मिली डीयू की छात्रा, हत्या का आरोप

रश्मि ने अपनी मौसेरी बहन को फोन किया था। वह फोन पर काफी रो रही थी। शनिवार को रश्मि के फांसी लगाने की परिवार को सूचना मिली।

By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 27 Nov 2017 07:18 AM (IST)
दोस्त के घर फंदे से लटकी मिली डीयू की छात्रा, हत्या का आरोप

नई दिल्ली [जेएनएन]। करावल नगर इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्रा का शव करावल नगर में एक दोस्त आकाश के घर में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान रश्मि (21) के रूप में हुई है। वह विवेकानंद महिला कॉलेज में पढ़ती थी।

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने खुदकशी की आशंका जताई, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं, रश्मि के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। बहरहाल, पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

रश्मि मूल रूप से हिंडाल्को कॉलोनी, रेणुकूट, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और विवेकानंद महिला कॉलेज में बीएससी मैथ ऑनर्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिछले साल ही उसने इस कॉलेज में दाखिला लिया था।

दोस्त के साथ हुई कहासुनी

रश्मि ने शुरुआत में अपने भाई सूरज की दोस्त स्वीटी के साथ झिलमिल स्थित एक पीजी में रहना शुरू किया था। इसी दौरान स्वीटी ने अपनी बुआ के लड़के आकाश से रश्मि की मुलाकात करवाई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। कुछ समय पहले स्वीटी की सूरज से कहासुनी हो गई और इसे लेकर रश्मि व स्वीटी में भी अनबन हो गई। सितंबर में आकाश छात्रा रश्मि को गली नंबर-4, करावल नगर एक्सटेंशन स्थित अपने घर ले आया और तब से रश्मि यहीं रहने लगी थी।

फोन पर रो रही थी रश्मि

शुक्रवार को रश्मि ने अपनी मौसेरी बहन को फोन किया था। वह फोन पर काफी रो रही थी। शनिवार को रश्मि के फांसी लगाने की परिवार को सूचना मिली। इसके बाद सूरज व उनके परिजनों ने आकाश पर रश्मि की हत्या करने का आरोप लगाया। हालांकि, पूछताछ में आकाश ने बताया कि कुछ दिनों से अनबन थी, लेकिन ऐसी कोई वजह नहीं थी कि रश्मि आत्महत्या करे। 

यह भी पढ़ें: देर रात घर लौटते ही प्रेमी को इस हालत में देख भड़क गई प्रेमिका, दे दना-दन

यह भी पढ़ें: सास को बना दिया कॉल गर्ल, Facebook पर लगने लगी बोली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।