Move to Jagran APP

शादी से ठीक पहले दुल्हन ने किया धमाका, सबके सामने बोली- मैं तो हूं प्रेग्नेंट

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में निकाह के दौरान काजी के कुबूल कराने से पहले दुल्हन ने खुद को गर्भवती बता दिया।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 25 Nov 2017 10:12 AM (IST)
Hero Image
शादी से ठीक पहले दुल्हन ने किया धमाका, सबके सामने बोली- मैं तो हूं प्रेग्नेंट

गाजियाबाद (हसीन शाह)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अजब मामला सामने आया है। यहां पर निकाह के दौरान मौलाना के कुबूल कराने से पहले दुल्हन ने खुद को गर्भवती बता दिया। यह सुनकर निकाह की महफिल में बैठे लोग सन्न रह गए। इस दौरान दुल्हे ने निकाह करने से इन्कार कर दिया। बाद में दोनों पक्षों की काफी कोशिशों के बाद मौलाना ने निकाह कराया।

युवती के मुताबिक, थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का गांव के ही युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों के बीच कई बार संबंध भी बन गए।

यह भी पढ़ेंः छोटे भाई की पत्नी के साथ जेठ ने बनाए शारीरिक संबंध, ननदोई ने भी दिया साथ

पिछले दिनों युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम-प्रसंग की भनक लग गई। गुस्साए परिजनों ने युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी, लेकिन इसके बावजूद भी युवती व युवक एक दूसरे से मिलते रहे।

यह भी पढ़ेंः Facebook पर सास को बना दिया कॉल गर्ल, दामाद की करतूत का यूं हुआ खुलासा

एक सप्ताह पहले युवती के परिजन शिकायत करने युवक के घर पहुंच गए। इसके बाद परिजनों अपने बेटे को जमकर फटकार लगाई, लेकिन इसके बावजूद युवक बाज नहीं आया। शनिवार को युवती के परिजनों ने गांव के गणमान्य लोगों से इसकी शिकायत की।

लोगों ने दोनों पक्षों को युवक व युवती का निकाह कराने की सलाह दे दी। रविवार को परिजन युवक का निकाह करने के लिए युवती के घर पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः जानें क्या हुआ, शादी के अगले ही दिन नई नवेली दुल्हन को कूदना पड़ा छत से

निकाह के लिए मौलाना को बुला लिया गया। जब मौलाना ने युवती से कुबूल कहने के लिए कहा तो युवती ने खुद को गर्भवती बता दिया।

यह बात सुनकर मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। युवक व उसके परिजनों ने निकाह कराने से इन्कार कर दिया। उधर, मौलाना ने भी इसे गलत बताते हुए निकाह कराने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को वैश्या बनाने की कोशिश में था प्रेमी, थानाध्यक्ष ने GB रोड से छुड़ाया

इस दौरान युवती के पिता ने फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया। इस बीच गांव के गणमान्य लोगों ने युवक व उसके परिजनों और मौलाना को समझाकर निकाह कराने के लिए राजी किया। बाद में काफी के बाद युवक व युवती का निकाह कराया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।