Move to Jagran APP

जानें क्या हुआ, शादी के अगले ही दिन पत्नी से बोला पति- छत से कूद जा

इलाज के लिए दुल्हन को कोलंबिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 22 Nov 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
जानें क्या हुआ, शादी के अगले ही दिन पत्नी से बोला पति- छत से कूद जा

गाजियाबाद (जेएनएन)।  विजयनगर के बिहारीपुरा में सोमवार को छोटी सी लापरवाही ने शादी की खुशियों को चीख-पुकार में बदल दिया। सोमवार तड़के ही बारात दुल्हन को लेकर लौटी थी। घर में खुशी का माहौल था और इसी बीच सिलेंडर फट गया। धमाका इतनी जोर हुआ कि घर की एक साइड की पूरी दीवार टूटकर गिर गई।

गनीमत रही की साइड के खाली पड़े प्लॉट में कोई नहीं था। सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई और जान बचाने के लिए दुल्हन पहली मंजिल से कूद गई।

इस दौरान उसके दाएं पैर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आधे घंटे बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, हालांकि तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इसके चलते करीब दस लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

बिहारीपुरा में रहने वाले मुकेश शर्मा नोएडा की निजी कंपनी में काम करते हैं। छोटे भाई विनोद प्रताप विहार में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। 19 नवंबर को पुराना बस अड्डा के पास एक कॉलोनी में रहने वाली पूजा से उनकी शादी हुई थी। सुबह छह बजे दुल्हन उनके बिहारीपुरा स्थित घर पहुंची।

घर में परिवार और रिश्तेदार समेत 25-30 लोग मौजूद थे। इनमें पांच बच्चे भी शामिल थे। घर में अन्य रस्म और रिवाज की तैयारी चल रही थी। मुकेश ने बताया कि पहली मंजिल पर बनी किचेन में रखे सिलेंडर का रेगुलेटर खराब था। इसे हर बार ऊपर से बंद करना पड़ता था।

सुबह किसी ने इसे खुला छोड़ दिया और चूल्हे को ही बंद किया। करीब साढ़े आठ बजे जोरदार धमाका हुआ और एक ओर की दीवार गिर गई। सिलेंडर फटकर गली में जाकर गिरा। धमाके से घर में चीख-पुकार मच गई। आग लगने से घर में काफी धुआं हो गया और दुल्हन समेत अन्य लोगों को दूसरी मंजिल पर भेज दिया गया।

मुकेश की पत्नी खुशी, बुआ सावित्री देवी, बेटियां मन्ना और परी कमरे में फंस गईं। ये सभी मामूली रूप से झुलस गईं। वहीं बचने का कोई समाधान नजर नहीं आया तो सभी को पहली मंजिल पर बुलाया। दुल्हन पूजा को पहली मंजिल से नीचे कुदवा दिया। इससे एक रॉड पूजा के पैर में लग गई और उसका पैर फट गया।

मोहल्ले वालों ने नहीं की मदद

मुकेश के मुताबिक हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई, लेकिन मोहल्ले के लोग बचाव के लिए आगे नहीं आए। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। मुकेश ने बताया कि हादसे में करीब मकान और सामान समेत दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः निकाह से पहले दुल्हन बोली- मैं हूं प्रेग्नेंट, ब्वॉयफ्रेंड से कई बार बने शारीरिक संबंध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।