सौर ऊर्जा से जगमग हुए राजधानी दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन
यह भारतीय रेल का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र हैं जिसकी इकाइयां दिल्ली के प्रमुख चार स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों की छतों पर लगाई गई हैं।
नई दिल्ली [ जेएनएन ]। राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमग हो गए हैं। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन पर लगाए गए सोलर पैनल से कुल पांच मेगावाट बिजली मिलेगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। यह भारतीय रेल का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र हैं जिसकी इकाइयां दिल्ली के प्रमुख चार स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों की छतों पर लगाई गई हैं। इससे न सिर्फ रेलवे के बिजली बिल में कमी आएगी बल्कि पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलेगी।
बिजली बिल में होगी 421 लाख की कमी
सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के तहत दिसंबर, 2016 में इस योजना पर काम शुरू हुआ था और रिकार्ड दस महीनों में इसे पूरा कर लिया गया। इसके निर्माण पर 37,48 करोड़ रुपये की लागत आई है।
इसे बनाने वाली कंपनी ने पूरा खर्च वहन किया है। इसके साथ ही वह अगले 25 वर्षों तक इसका रखरखाव भी करेगी। रेलवे को 4.14 प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। इससे प्रतिवर्ष कुल 76.5 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे बिजली बिल में 421.4 लाख रुपये की बचत होगी।
वहीं, प्रतिवर्ष 6,082 टन कार्बनडाई ऑक्साइड का उत्सर्जन रोका जा सकेगा। इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। इस समय उत्तर रेलवे द्वारा रेल परिचालन को छोड़कर अन्य कार्यों के लिए 323.04 मेगा यूनिट बिजली का उपयोग किया जाता है। इसके लिए प्रतिवर्ष 237.04 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। सौर उर्जा संयंत्र शुरू होने से इसमें कमी आएगी।
बिजली संयंत्रों से सीधे खरीदी जा रही है बिजली
बिजली बिल में कमी लाने के लिए उत्तर रेलवे ने बिजली उत्पादन संयंत्रों से सीधे बिजली खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है। दिल्ली मंडल ने हरियाणा के जिंदल इंडिया थर्मल पावर लिमिटेड से समझौता किया है। इसके तहत दिल्ली मंडल को एक अक्टूबर से चार रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलने लगी है।
यह 3.75 रुपये प्रति यूनिट सस्ती है। इससे बिजली बिल में 40 फीसद की बचत होगी। इस तरह के अन्य समझौते से उत्तर रेलवे बिजली बिल में दो सौ करोड़ रुपये की बचत करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के सदस्य (विद्युत) घनश्याम सिंह, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सौर उर्जा संयंत्र की क्षमता
रेलवे स्टेशन - क्षमता
1- नई दिल्ली- 2.05 मेगावाट
2- पुरानी दिल्ली - 1.50 मेगावाट
3- हजऱत निजामुद्दीन- 0.70 मेगावाट
4- आनंद विहार टर्मिनल-0.80 मेगावाट